धन दोगुना करने के लालच मे अनेक हुए ठगी का शिकार

निवेशकों ने सिक्योर लाइफ कम्पनी पर लगाया आरोप

0
832

लखनऊ। लोगों को ठगी का शिकार बनाकर लाखों रूपये हड़पकर भागने वाले कम्पनियों मे एक और नाम सिक्योर लाइफ प्राइवेट लिमिटेड का आया है। धन जमा करने वाले धारकों ने इस कम्पनी के विरूद्ध धन हडपने की शिकायत थाने पर की है।

Advertisement

ग्राम पुरवा निवासी शंकर ने दी गयी तहरीर मे इस कम्पनी का कार्य देखने वाले थाना काकोरी क्षेत्र के ग्राम जेंहटा निवासी शिवकुमार व सूरज पर आरोप लगाया है कि इन दोनों ने उसे कम्पनी मे धन निवेश करने पर 6 माह बाद उन्हें दोगुना फायदा होगा। इसमे इसी प्रकार अन्य लोगों का 7872 रूपया प्रति व्यक्ति जमा कराने पर उन्हें भी ऐसा ही लाभ मिलेगा। इनके झांसे मे आ वह अपना पैसा जमा कर अपने साथी ग्राम ऊंचाद्वार निवासी विनय कुमार का भी 7872 रूपया जमा कराया था। 8-9 माह बीत जाने के बाद भी कोई लाभ न मिलने पर उसके साथी विनय कुमार ने अपना जमा पैसा मै ब्याज के वापस करने का दबाव बनाया।

इस पर इसके द्वारा कम्पनी का कार्य देख रहे शिवकुमार से कई बार कहा। लेकिन शिवकुमार ने कोई जवाब नहीं दिया। इससे नाराज उसके साथी विनय कुमार ने उसकी मोटरसाइकिल अपने पास रख ली। सारी घटना बताने के बाद भी शिवकुमार व सूरज ने कोई ध्यान नहीं दिया। यह दोनों लोग दो दिन पूर्व उसकी दुकान की सामने से गुजर रहे थे। जिन्हें रोककर उसने अपनी व साथी की जमा धनराशि लौटाने को कहा। इस पर इनके तैयार न होने पर शंकर ट्ठराज) ने इनकी मोटरसाइकिल रोक ली।

शिकायती पत्र मे इसने इस फर्जीवाडे का खुलासा करने की मांग करते हुए कम्पनी से धन वापस कराने की मांग की है। धन हड़पने के यही आरोप ग्राम पुरवा निवासी सरोज व ग्राम ढे़ढ़ेमऊ निवासी मकसूद ने भी लगाये हैं। इन लोगों ने बताया कि उन जैसे एक सैकडा से अधिक लोग इनकी ठगी का शिकार हो चुके हैं।

Previous articleयह कराएं नहीं चोरी होगा शोध : डा. संदीप
Next articleघर में नकली देसी शराब बना रही दो महिलाएं पकड़ी गयीं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here