अपने नौनिहाल को देख अभिभूत थे अभिभावक

0
743

लखनऊ। सफेद एप्रेन पहने अपने नौनिहाल को मेडिकल चिकित्सा का पहले दिन पहला पाठ पढ़ता देख अभिभावक अभिभूत थे। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के फिजियोलॉजी विभाग से लेकर एनाटॉमी विभाग में सुरक्षा गार्ड के साये में जाते हुए कुछ लोग उसका विडियोफुटेज बनाने में जुटा थे तो कोई कैमरे से पोज खींचने में जुटे थे।

Advertisement

उमस के बीच पसीना पोछते हुए अभिभावक पेड़ों के नीचे अपने नौनिक ाल का पहला दिन देखने के लिए आज मौजूद थे। सुबह से नाश्ता पानी करके सेल्बी हाल के बाहर मौजूद थे। रैगिंग को रोकने केलिए जैसे सुरक्षागार्ड की साये में 2017-18 बैच के मेडिकोज पहुंचे। सभी के कैमरे फ्लेश चमकाने लगे। कोई मोबाइल से फोटो खीचने में जुटा तो कोई वीडियो फुटेज बनाने में जुटे थे। हर कोई अपने नौनिहाल का क्लेाज अप पर बना रहा था।

जहां – जहां वह लोग जा रहे थे। उस विभाग के बाहर अभिभावक पेड़ के साये में पसीना पोछते हुए बैठे रहते थे। देर शाम को जब मेडिकोज एनाटॉमी से निकल कर हास्टल चले गये तब उन्होंने राहत की सांस ली। सभी अभिभावक अपने लाडलों को दिशा निर्देश देते नही थक रहे थे।

Previous articleसपा का एक एमएलसी भी इसकी चपेट में …..
Next articleशौचालय में गिरे मरीज को हो गया यह…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here