लखनऊ। स्वाइन फ्लू का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। केजीएमयू में भर्ती दो स्वाइन फ्लू मरीजों की मौत हो गयी। जिसके बाद राजधानी मेें स्वाइन फ्लू से मौतों का आंकड़ा ५ के पार हो गया है,जबकि दूसरी मौत गोरखपुर के कैंट निवासी ६२ वर्षीय बुजूर्ग की बताई जा रही है। वहीं राजधानी के बुद्वेश्वर निवासी महिला की मौत भी स्वाइन फ्लू के चलते बताई जा रही है। इसके अलावा मंगलवार को २२ नये मरीजों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि की गयी। अब तक स्वास्थ्य विभाग के अनुसार १५० मरीजों में पुष्टि और चार मरीजों की मौत हो गई।
पहले ज्यादातर बच्चे स्वाइन फ्लू की चपेट में आ रहे थे लेकिन अब युवा और उम्र दराज मरीजों की संख्या बढऩे लगी है। विकासनगर, आशियाना, एसपीजीआई, कानपुर रोड क्षेत्र की कालोनियों के अलावा इंदिरा नगर, सिटी स्टेशन, कैम्पवेल रोड, यंिहयागंज में भी स्वाइन फ्लू के मरीज मिले हैं। मंगलवार को पीजीआई व केजीएमयू से जांच रिपोर्ट में कु ल २२ मरीजों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि की गयी, इनमें आशियाना के सेक्टर एम, वृन्दावन कालोनी में सेक्टर आठ, तेलीबाग के आफीसर कालोनी, विकासनगर के सेक्टर १२ और आलमबाग के कैलाशपुरी में एक-एक मरीज में स्वाइन फ्लू की पुष्टि की गयी।
इसी प्रकार तेलीबाग के सेनानी बिहार, सरोजनीनगर के सूरज पल्ली, मवइया के दरियापुर कालोनी, कानपुर रोड स्थित एलडीए कालोनी सेक्टर डी-१ व सेक्टर एच, आशियाना में मकान संख्या ६१, रायबरेली रोड स्थित डिप्टी खेड़ा पारा, पीजीआई कैम्पस टाइप २ ए, इंदिरानगर में शालीमार गार्डेन, गढ़ी कनौरा के श्रमबिहार कालोनी, शारदानगर के रतनखण्ड, मोहनलालगंज के उतरेठिया, सआदतगंज के हाता घन्नूगेट, सीतापुर रोड स्थित केशवनगर, चौक के पाटानाला, दुबग्गा में अफसर कालोनी और गोमतीनगर के जी-२५ में स्वाइन फ्लू के मरीज मिले। इन क्षेत्रों से पहले भी स्वाइन फ्लू के मरीज मिल चुके हैं।