हेपेटाइटिस का निशुल्क स्क्रीनिंग व टीकाकरण

0
931

लखनऊ। विश्व हेपेटाइटिस दिवस पर शुक्रवार को गोमती नगर के मेयो मेडिकल सेंटर में निशुल्क स्क्रीनिंग व टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लगभग 309 लोगों की निशुल्क स्क्रीनिंग आैर वेक्सीनेशन किया गया।
शिविर में अस्पताल की निदेशिका सुश्री स्निग्धा सिंह ने हेपेटाइटिस बीमारी के बारे में बताया कि इस बीमारी के बारे में काफी लोगों को मालूम ही नहीं होता है।

Advertisement

इस बीमारी से बचाव के लिए प्रमुख रूप से ब्लड यूनिट को सुरक्षित जगहों से खरीदना चाहिए। इसके अलावा दूषित खानपान व पानी से बचाव करना चाहिए। उन्होंने बताया कि इसमें सबसे ज्यादा हेपेटाइटिस बी व सी सबसे ज्यादा होता है। अगर समय पर इस बीमारी की पुष्टि हो भी जाती, तो विशेषज्ञ डाक्टर से इलाज कराना चाहिए। उन्होंने बताया कि स्वयं सेवी होप इनिशिएटिव के सहयोग आयोजित कार्यक्रम में संस्था की रीजनल ट्रेनर आयुषी शुक्ला ने हेपेटाइटिस पाजिटिव आये लोगों की काउंसलिंग करके उन्हें इलाज के लिए जागरूक किया गया।

उन्होंने बताया कि हेपेटाइटिस बी के मरीज तो काफी आते है, लेकिन हेपेटाइटिस सी के मरीज कम आते है लेकिन पता चलने पर इसका इलाज भी विशेषज्ञ डाक्टर से कराना चाहिए।

Previous articleतो इस कारण काला फीता बांधकर काम करेंगे केजीएमयू कर्मचारी
Next articleएक दिन में 13 स्वाइन फ्लू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here