लखनऊ । केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में मंगलवार को पांच सौ रुपये को लेकर शुरू हुआ विवाद कुलपति तक पहुंच गया। कई घंटे तक विवाद बना रहा। इसके बाद सूचना जनसम्पर्क अधिकारी के हस्तपेक्ष पर परिजनों को अपने पांच सौ रुपये मिले। बक्शी का तालाब के कठवारा के रहने वाले अनूप सिंह ने बताया कि ट्रामा सेन्टर में ब्लड की रसीद कटाने गए थे। काउंटर नम्बर तीन पर तैनात महिला कर्मचारी थी। काउंटर की खिड़की छोटी खिड़की होने के कारण उसके हाथ से 500 रुपये का नोट काउंटर पर छूट कर गिर गया।
अब कर्मचारी से नोट वापस मांगा तो वह से अभद्रता से बात करने लगी। इसने इसकी शिकायत अधिकारी से की तो अधिकारी को भी उस महिला कर्मचारी ने अभद्रता से जवाब दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक बार-बार महिला कर्मचारी के सामने गिड़गड़ा रहा था लेकिन कर्मचारी का दिल नहीं पसीजा। युवक का कहना है कि उसके पास सिर्फ एक 500 का नोट ही था। वहीं पर युवक धरने पर बैठ गया तोकर्मचारी ने रात 7 बजे तक इंतजार करने करने को कहा। इस बीच इस युवक से कुछ मीडियाकर्मी मिले, तो उसने कुलपति से शिकायत करने के लिए प्रार्थना पत्र लिख आैर सूचना जन सम्पर्क अधिकारी को दिया।
मीडियाकर्मियों ने भी इस सूचना को सोशल साइट पर लिखा, जिन पर केजीएमयू के कुलपति सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी जुटे हुए हैं। इसके बाद युवक को पैसे दिलवाए गये, तब जाकर उसके सैम्पल जमा करने की रसीद कट पायी।