नहीं मिला रुपया, नहीं हुआ ऑपरेशन, मौत

0
819

लखनऊ । किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के ट्रामा सेंटर में एक लाख से अधिक रुपये होने के बाद मंगलवार को मरीज की उपचार के दौरान मौत हो गयी। शव रखकर परिजनों ने प्रदर्शन किया। उनका आरोप था कि पैस के अभाव में आपरेशन नहीं हो पाया, इसलिए मरीज की मौत हो गयी। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझाकर हंगामा शांत कराया।

Advertisement

उल्लेखीनय है कि ट्रामा सेन्टर में रविवार रात एक मरीज के तीमारदार का रुपयों का बैग चोरी हो गया। बैग में लगभग एक लाख पच्चीस हजार रुपये रखे हुए थे आैर यह रुपये न्यूरो सर्जरी विभाग में आपरेशन के लिए तीमारदार लाये थे। रुपये चोरी होने पर तीमारदार ने हंगामा मचाते हुए पुलिस को भी बुलाया। बस्ती में बांट- माप विभाग में कार्यरत राजकुमार सिंह के सिर में गांठ होने के कारण न्यूरो सर्जरी विभाग में भर्ती कराया गया था। यहां पर डाक्टरों जांच के बाद एक दो दिन में आपरेशन करने के निर्णय लिया था।

ट्रामा सेंटर में परिजनों का आरोप पैसे न होने कारण नहीं हुआ ऑपरेशन 

इसके चलते बेटी मुम्बई निवासी हेमा सिह ने आपरेशन के लिए रुपये का इंतजाम करके अपने पास रख लिया। बीतीरात पिता से मुलाकात करके वार्ड के बाहर आयी आैर काफी देर तक रैम्प बैठी रही है। उनका कहना है कि रुपया ज्यादा होने के कारण उन्हें खुद नींद नहीं आ रही थी। वह दो बजे के बाद तक जागती रही। इसके बाद उन्हें तीन बजे के आस-पास तेज नींद आ गयी तो वह सो गयी। सुबह देखा तो रुपयों का बैग गायब था। ट्रामा सेंटर प्रशासन ने भी उनकी शिकायत पर कार्रवाई करने का आदेश दे दिया था।

 

Previous articleकेजीएमयू में स्वच्छता के लिए कमेटी गठित
Next articleपुलिस संदिग्धों को हिरासत में लेकर कर रही पूछताछ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here