स्वास्थ्य विभाग में बड़ा फेरबदल, 16 सीएमओ के हुए तबादले

0
901

लखनऊ। उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ है। पहली बार स्वास्थ्य मंत्री सिद्वार्थ नाथ सिंह ने बड़ा फेरबदल करते हुए कुर्सी से जमे हुए सीएमओं 16 सीएमओ का तबादला करते हुए नए सीएमओं की भर्ती की है जो कहीं न कही स्वास्थ्य विभाग के लिए एक अच्छा संदेश है अब देखना यह है कि स्वास्थ्य विभाग के यह 16 नए सीएमओ स्वास्थ्य विभाग को कितना आगे ले जाते है यह फिर वही पुराने ढर्रे पर काम करते है।

Advertisement
  • तबादला हुए सीएमओ की लिस्ट
  • अरून कुमार पाण्डेय बहराइच
  • कृष्ण स्वरूप कन्नौज
  • सतीश चन्द्र सिंह मऊ
  • नरेंद्र गुप्ता गाजियाबाद
  • सुरेश सिंह झासी
  • राजकुमार मेरठ
  • राकेश मित्तल बिजनोर
  • सुरेंद्र रावत कानपुर देहात
  • अमिता सिंह सभाल
  • अशोक गुप्ता फैजाबाद
  • अभय श्रीवास्तव संतकबीरनगर
  • ओपी सिंह जौनपुर
  • गिरीश मौर्या गाज़ीपुर
  • उमेश यादव मिर्जापुर
  • आभा आशुृतोष गोडा
  • रामप्रवेश रावत शाहजहांपुर
Previous articleलखनऊ रेलवे स्टेशन पर फर्जी टीटीई गिरफ्तार
Next articleबिग बॉस 11 के कुछ प्रतियोगिओं के नाम हुए लीक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here