लखनऊ – अपर मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा डा अनीता भटनागर जैन ने बताया कि विगत दिनों कुछ समाचार पत्रों में प्रकाशित यह समाचार कि जनपद बाराबंकी के भवानी बक्स मजरा निवासी श्री पृथ्वीराज पुत्र श्री राजाराम की किडनी केजीएमयू के डाक्टरों द्वारा चोरी किए जाने के कथित आरोपों की उच्च स्तरीय तकनीकी जाॅच कराये जाने पर यह आरोप गलत पाये गये। यह जांच कमेटी प्रो आर के शर्मा, विभागाध्यक्ष नेफ्रालाॅजी विभाग, एसजीपीजीआई की अध्यक्षता में गठित की गई थी। समिति द्वारा प्रस्तुत जाॅंच रिपोर्ट में यह स्पष्ट किया गया है कि आरोपकर्ता की दाहिनी किडनी उपलब्ध है तथा किडनी गायब होने सम्बन्धी आरोप निराधार है।
आरोपकर्ता द्वारा जनपद-बाराबंकी में अभियोग भी पंजीकृत कराया गया है। डा. अनिता भटनागर जैन ने बताया है कि जाॅच रिपोर्ट की एक प्रति जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक, बाराबंकी को आवश्यक कार्यवाही हेतु भेजी गयी है। साथ ही केजीएमयू तथा सम्बन्धित डाक्टरों की छवि धूमिल करने के लिए शिकायतकर्ता के विरूद्ध संबंधित अधिनियम के सुसंगत नियमों के तहत कार्यवाही करने के निर्देश कुलसचिव, केजीएमयू को दिए गये है, ताकि फर्जी शिकायतों पर अंकुश लगे।