वैज्ञानिक आधुनिक ऋषि: प्रधानमंत्री मोदी

0
959

लखनऊ. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लखनऊ में अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के नए परिसर का उद्घाटन करते हुए कहा वैज्ञानिक आज के युग में आधुनिक ऋषि की भूमिका में होते हैं उनके द्वारा किए गए शोध हमारे जीवन में परिवर्तन लाते हैं. उन्होंने कहा गरीबों को सस्ती से सस्ती दवा देकर कारगर इलाज करना चुनौती है . युवा वर्ग को चाहिए कि वह रिसर्च व टेक्नोलॉजी क्षेत्र में आगे आए और मेक इन इंडिया कार्यक्रम को सफल बनाएं ताकि हम आत्मनिर्भर बनकर काम कर सकें. प्रधानमंत्री ने कहा आजकल मेडिकल में डॉक्टर नहीं मशीन से क्या होता है कि मरीज को किस प्रकार की बीमारी है उसी के आधार पर डॉक्टर दवाएं और गाइड लाइन तैयार करता है.

Advertisement

क्षेत्र में उपकरणों की आवश्यकता है टेक्नोलॉजी के माध्यम से नए उपकरण पर नई खोज से हम देश में ही मरीजों को उपकरण तैयार कर कम खर्च में बेहतर इलाज दे सकते हैं. उन्होंने राज्यपाल राम नाइक की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में यूपी के विश्वविद्यालय अनुशासन और उच्च स्तरीय शिक्षा का एक बेहतर काम कर रहे हैं. अब योगी सरकार आने से उनको और मदद मिल रही है. उन्होंने कहा सीएम योगी यूपी को आगे बढ़ाने में बेहतर भूमिका निभा रहे हैं यूपी के नागरिकों और युवाओं को भी चाहिए कि वह देश को आगे बढ़ाने में सहयोग करें. प्रधानमंत्री इससे पहले करीब शाम 5:00 बजे अमौसी एयरपोर्ट पहुंचे वहां पर उनका मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी और राज्यपाल में स्वागत किया.

यहां से वहां सीडीआरआई न्यू कैंपस पहुंचे और वहां पर कार्यक्रम में भाग लेने के साथ ही पौधारोपण करके सीधे सड़क मार्ग से अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय पहुंचे. कार्यक्रम में उनके साथ मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या राज्यपाल राम नाइक सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.

Previous articleसुपर हाई अलर्ट रहेगा स्वास्थ्य विभाग
Next articleकरोड़ों खर्च फिर भी यह कार्यक्रम कागजों पर चले

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here