डाक्टर की जगह फार्मासिस्ट उपचार करते मिला

0
967

लखनऊ । कसमण्डी कला स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर मंगलवार को डाक्टर की फार्मासिस्ट मरीजों का उपचार करते मिला। आयुष चिकित्सक डा. राजेन्द्र कुमार अनुपस्थित थे। उनकी जगह फार्मासिस्ट नरेश सिंह उपचार करते मिले। चिकित्सक के पूछ जाने पर स्पष्ट जवाब नहीं दे पाए। वहीं एक जून से वार्ड ब्वाय लाल जी भी बिना सूचना के लगातार अनुपस्थित चल रहा है।

Advertisement

इस केन्द्र पर प्रसव कराये जा सकते हैं लेकिन पिछले दो साल से मात्र 14 प्रसव ही कराये जा सके। इमरजेंसी ट्रे में जरूरी दवाएं भी नहीं मिलीं। इस प्रकरण पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. जीएस बाजपेयी ने अनुपस्थित डाक्टर व कर्मचारी का वेतन रोक दिया है। वहीं तीन दिन के भीतर अघोहस्ताक्षरी अपनी आख्या देने के आदेश दिये हैं।

Previous articleएमवे इंडिया ने डियोडरेंट के नए वैरिएंट पेश किए
Next articleचिकित्सा शिक्षा मंत्री ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here