क्वीन मेरी में मौत पर फिर मचा बवाल

0
839
Corpse

लखनऊ । केजीएमयू के क्वीन मेरी अस्पताल में महिला मरीज की मौत पर एक बार फिर जमकर हंगामा मचाया। परिजनों का आरोप था कि इलाज में डाक्टरों ने लापरवाही बरती है। मरीज के पास जाने पर इलाज की गुहार लगायी जाती थी तो तीमारदार को बाहर भगा दिया जाता था आैर अभद्र भाषा का प्रयोग किया जाता था। परिजनों के आरोप पर क्वीन मेरी प्रशासन का कहना है कि कोई लापरवाही नही बरती गयी है।

सीतापुर निवासी खैरु निंशा को मंगलवार को भर्ती कराया था। डाक्टरों ने सीजिरियन आपरेशन करके शिशु को जन्म कराया था। इसके बाद उसकी हालत गंभीर बनी थी, लेकिन डाक्टर बार- बार कहने के बाद भी ध्यान नहीं दे रहे थे। परिजनों का आरोप है कि अगर डाक्टर से इलाज के लिए कहने जाते तो तीमारदार को भगा दिया जाता था। इसके बाद कोई सुनवाई नही होने पर आज दोपहर बारह बजे आस-पास मरीज की मौत हो गयी। इसके बाद आक्रोशित तीमारदारों ने जमकर हंगामा किया। हंगामा कर रहे तीमारदारों को बाहर निकाल दिया गया। डाक्टरों का कहना है कि इलाज में कोई लापरवाही नही बरती गयी। महिला ही गंभीर हालत में लायी गयी थी, फिर भी बेहतर इलाज किया जा रहा था।

Advertisement
Previous articleटाइटेनियम से बना दी आंख की कृत्रिम आर्बिटल वॉल
Next articleकुत्ते नोच नोचकर खाते रहे नवजात का शव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here