लखनऊ । चिकित्सा सेवाओं का जायजा लेने सरोजनीनगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर पहुंचे मुख्य चिकित्साधिकारी डा. जीएस बाजपेयी को कई खामियां मिली। मौके पर एक महिला डाक्टर गैर हाजिर थीं। वह कब आएंगी, इसकी जानकारी स्पष्ट न मिलने पर सीएमओ ने कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया। इसके अलावा अस्पताल परिसर में सफाई का अभाव मिला। गुरुवार सुबह सीएमओ पहुंचे आैर करीब एक घण्टे तक उनका निरीक्षण चला। इसके बाद डा. बाजपेयी ने बताया कि किसी प्रकार की ड्यूटी के प्रति लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी। उनका आैचक निरीक्षण कर अभियान जारी रहेगा। हालांकि, सूत्र बताते हैं कि यदि बायोमैट्रिक उपस्थिति दर्ज करने की व्यवस्था शुरू हो तो काफी हद तक व्यवस्था में सुधार आएगा। सरकारी अस्पतालों में आयुष ओपीडी खुली है, योग, यूनानी आैर आयुर्वेद के चिकित्सक तैनात हैं आैर दवाओं की कमी नहीं है इसके बावजूद मरीज समुचित लाभ नहीं पा रहे हैं।















