लखनऊ । किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के शताब्दी फेस वन में हरदोई की महिला के साथ गैंगरेप किया गया। खाना दिलाने के बहाने यह गैंगरेप लिफ्ट मैन विनय, संतोष और शिव कुमार ने किया। महिला के चीखने से खुलासा हुआ और लिफ्ट मैन को पकड़ लिया गया। महिला का मेडिकल कराया जा रहा है और केजीएमयू प्रशासन ने इसकी रिपोर्ट चौक कोतवाली में दर्ज करा दी है। लिफ्ट मैन और सभी आदमी सिक्योरिटी एजेंसी के है। जानकारी के अनुसार शताब्दी फेस वन में यह महिला मरीज पहले भर्ती थी वह दोबारा इलाज के लिए आई थी। इस दौरान उसने वहां बैठने वाले खाने की मांग बांटने वालों से किया था। इस दौरान वहां मौजूद यह लिस्ट मैन महिला को खाना देने के लिए कुछ देर रुकने के लिए कहा और फिर उसे कहां की शताब्दी वन के ऊपरी तल पर खाना रखा है ।
महिला ने वहां जाने से इंकार किया तो उसे बहला-फुसलाकर ले गया और वहां एक कमरे में बंद करके बलात्कार किया। बताते हैं की महिला ने इसका विरोध किया तो उसे मारा-पीटा भी या। महिला किसी तरह चिल्लाती हुई वहां से भाग निकली और रोते हुए सबको हाल बताया इस दौरान भागते हुए लिस्ट मैन को पकड़ लिया गया। इस घटना से केजीएमयू प्रशासन में हड़कंप मच गया। मौके पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर एस एन शंखवार, चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर विजय कुमार प्रॉक्टर डॉक्टर कुशवाहा पहुंच गए उन्होंने महिला को मेडिकल के लिए भेज दिया और सभी चौक कोतवाली पहुंचकर लिफ्ट मैन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी है।
बताते हैं की सिक्योरिटी एजेंसी का यह लिफ्ट मैन पहले भी कई महिला मरीजों के साथ छेड़छाड़ कर चुका था लेकिन वहां तैनात जिम्मेदार अधिकारियों ने शिकायतों को नजरअंदाज किया। तीमारदारों का कहना है वहां तैनात सुरक्षा गार्ड मरीजों से अभद्र भाषा में बात करते हैं जिसकी कोई सुनवाई नहीं होती है। फिलहाल इस घटना ने केजीएमयू की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा दिए हैं।















