भेषबदल कर यह काम करेंगे केजीएमयू अधिकारी

0
881

लखनऊ। केजीएमयू के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. एस एन शंखवार एक्शन में आ गये है। केजीएमयू की चिकित्सा व्यवस्था में सुधार करने के लिए कई कड़े कदम उठाने जा रहे है। इसके तहत अब भेषबदल कर किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी दलालों पर कार्रवाई करने की योजना बना रहे है। उनका कहना है कि निर्देश देने के बाद शिकायत मिल रही है। इस लिए कार्रवाई की रणनीति बनायी जा रही है। इसके अलावा सभी स्थानों पर बोर्ड लगाकर केजीएमयू के निर्देशों की जानकारी दी जाएगी। इसमें हेल्पलाइन नम्बर भी होगा ताकि शिकायत भी दर्ज की जा सके।

Advertisement

केजीएमयू के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. एस एन शंखवार का कहना है कि विभिन्न विभागों से अव्यवस्था की शिकायत मिल रही है। केजीएमयू में विभिन्न सुविधाओं के बावजूद दलाल लोगों को भ्रमित कर रहे है। ऐसे में अब सीधे कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए रणनीति बनायी जा रही है। उन्होंने बताया कि शनिवार को उन्होंने क्वीन मेरी अस्पताल का निरीक्षण किया था। ओपीडी व अन्य कई स्थानों पर खड़े होकर संदिग्ध लोगों की तलाश भी की गयी थी, लेकिन डाक्टरों के एप्रिन पहने होने के कारण लोग खुद ही एकत्र होने लगे। ऐसे में कोई कार्रवाई नहीं हो पायी है।

लेकिन अब वेशभूषा बदल कर ओपीडी, इमरजेंसी ट्रामा सेंटर में टहला जाएगा। ताकि सीधे कार्रवाई की जा सके। उन्होंने कहा कि इसके लिए अन्य प्रशासनिक अधिकारियों से विचार विमर्श करके रणनीति बनाई जा रही है। उन्होंने बताया कि इससे पहले केजीएमयू के महत्वपूर्ण स्थानों पर दिशा निर्देश के बोर्ड लगा दिये जाएंगे ताकि मरीज तीमारदार उसका पालन कर सके आैर किसी भी प्रकार की दिक्कत होने पर दिये गये हेल्पलाइन नम्बर पर फोन करके शिकायत दर्ज करा सके।

Previous articleअवकाश पर कैसे गये डाक्टर, हो सकती है कार्रवाई
Next articleमहिलाओं की योग के प्रति जागरूकता आवश्यक : योग गुरु सुमन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here