सर्वर फिर खराब, तीमारदारों ने काटा बवाल

0
711

लखनऊ । किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में शनिवार को भी सर्वर खराब होने से मरीज तीमारदार बेहाल रहे। ओपीडी से लेकर ट्रामा सेंटर तक पर्चा व पंजीकरण करने वाले कम्प्यूटर ठप रहे। इसके कारण काउंटरों पर लम्बी लाइन लगी आैर मरीज भर्ती होने के लिए बेहाल हो गये। ट्रामा सेंटर में भर्ती होने में दिक्कत के कारण एम्बुलेंस में ही मरीजों की तबियत ज्यादा बिगड़ गयी, जिस पर हंगामा मच गया। केजीएमयू प्रवक्ता डा. नरसिंह वर्मा ने बताया कि आईटी सेल प्रभारी डा. संदीप भट्टाचार्य का कहना है कि रविवार को सिस्टम ठीक हो जाएगा। उम्मीद है कि सोमवार से कोई दिक्कत नहीं होगी।

Advertisement

शुक्रवार के बाद आज फिर केजीएमयू के ओपीडी से लेकर ट्रामा सेंटर सर्वर ठीक न होने के कारण मरीजों को दिक्कत शुरु हो गयी। हालांकि आज मैनुअल काम करने के निर्देश पहले से ही दे दिये गये। इस कारण मरीज परेशान कम हो पाये। सबसे ज्यादा परेशानी ट्रामा सेंटर में मरीजों को हुई। सर्वर बैठ जाने के कारण कई काउंटर बंद हो गये। एक दो काउंटर पर शुल्क जमा हो रहे थे। पैथालॉजी शुल्क जमा करने के लिए परेशानी होने लगी। लाइन लम्बी हो होती जा रही थी, लेकिन मरीज भर्ती नही हो पा रहे थे। सबसे ज्यादा परेशान एम्बुलेंस लाने वाले लोग हो रहे थे। गंभीर मरीजों को बिना भर्ती किये नीचे उतारा नहीं जा रहा था। ऐसे में तीमारदारों ने हंगामा मचा दिया। फिर भी परेशानी शाम तक बनी रही। मरीज मजबूरी में लाइन लगाये अपनी बारी आने की प्रतिक्षा करते रहे।

Previous articleआईएमए-एएमएस व आईएमए-सीजीपी की कार्यकारिणी गठित
Next articleबलात्कार की कोशिश की, लिंग काट दिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here