लखनऊ। प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा है कि बड़े अस्पतालों में अब एक ही छत के नीचे मरीजों को सभी जांच की सुविधा दिये जाने की कवायद शुरूकर दी गयी है। जहां पर एम आरआई, अल्ट्रासाउंड व डिजटिल एक्सरे आदि नहीं है। वहां पर इस कमी को पूरा करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गये हैं।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने आज यहां बताया कि इस बारे में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक पद्माकर सिंह को निर्देश दिए हैं। जिन अस्पतालों में जांच की सुविधा उपलब्ध नही हैं, उन अस्पतालों को तत्काल चिन्हित करके उनमें मशीनों एवं उपकरणों की स्थापना करके लगाया जाए। इसके बाद उन्हें क्रियाशील बनाए रखने के लिए आवश्यक पैरामेडिकल स्टाफ की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मरीजों की सभी प्रकार की जांच एक ही छत के नीचे हो सके इसके लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रदेश के सभी बड़े चिकित्सालयों में एमआरआई, सीटी स्कैन, डिजिटल एक्स-रे मशीन तथा अल्ट्रासाउण्ड की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि इन उपकरणों की स्थापना से पहले ही आवश्यक स्टाफ की उपलब्धता करायी जाए।
श्री सिंह ने कहा कि प्रदेश में 828 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हैं जबकि मात्र 128 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में ही एक्स-रे की सुविधा उपलब्ध है। उन्होंने निर्देश दिए कि जिन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में एक्स-रे मशीन नहीं है, वहां तत्काल इसकी व्यवस्था कराई जाए।