लखनऊ। पीजीआई के वित्त एवं लेखा संवर्ग के समस्त कर्मचारियों एवं अधिकारियों की आम सभा गुरुवार को हुई। आमसभा में चर्चा हुई कि वित्त एवं लेखा संवर्ग के संबंध में पुर्नसंरचना के लिये शासन से प्राप्त शासनादेश को संस्थान प्रशासन नजरअंदाज कररहा है। संस्थान प्रशासन एक समिति का गठन कर सीधे-सीधे उत्तर प्रदेश शासन के आदेशों का खुला उल्लंघन कर रहा है। सभी कर्मचारियों ने यह निर्णय लिया है कि संस्थान निदेशक शासनादेश को तुरंत लागू करें। यदि निश्चित समय सीमा के अंदर इसे लागू नहीं किया जाता है तो समस्त वित्त एवं लेखा संवर्ग के कर्मचारी अधिकारी सामूहिक रुप से आंदोलन करेंगे।
बैठक में सर्वसम्मति से वित्त एवं लेखा संघ के गठन का निर्णय लिया गया, जिसमें अध्यक्ष पद पर वरिष्ठ लेखाधिकारी एसकेअस्थाना को चुना गया। साथ ही साथ महामंत्री पद पर राजेश कुमार शर्मा,उपाध्यक्ष डॉक्टर हरेंद्र कुमार, संयुक्त मंत्री वीके सिंह, संगठन मंत्री वीपी घिल्डियाल,कोषाध्यक्ष महेश अरोड़ा, प्रचार मंत्री कौशलेंद्र प्रसाद चौरसिया चुने गये। इसके अलावा कार्यकारिणी सदस्य में आदर्श श्रीवास्तव, दीपचंद्र, उमेश चंद्र पांडेय, सीमा,विवेक सहगल, दिलीप सिंह, मनोज कुमार श्रीवास्तव, दिनेश चंद्र श्रीवास्तव को चुना गया।
संघ ने निर्णय लिया है कि वित्त एवं लेखा संवर्ग पुर्नसंरचना के संबंध में उत्तर प्रदेश शासन से शासनादेश को संस्थान प्रशासन से एक निश्चित समय सीमा के अंदर लागू करने हेतु प्रयास किया जाएगा। यदि संस्थान प्रशासन उत्तर प्रदेश शासन से प्राप्त शासनादेश को लागू नहीं करता है तो वित एवं लेखा संघ संस्थान निदेशक के खिलाफ आंदोलन पर कार्रवाई करने के लिए बाध्य होगा।