सर्जरी से पहले न्यूक्लियर स्कैन में लेफ्ट किडनी थी खराब

0
879

लखनऊ। संजय गांधी पीजीआइ की रिपोर्ट गवाही दे रही है कि संजीव कुमार की लेफ्ट किडनी सर्जरी से पहले काम लायक नहीं थी ऐसे में इस खराब किडनी को मरीज के जिंदगी के लिए निकालना जरूरी था। रिपोर्ट यह भी गवाही दे रहा है कि किडनी निकालने के बाद पैथोलाजी विभाग में किडनी भेजी जिससे किडनी में कैंसर का पता लग सके। मरीज के डिस्चार्ज समरी में साफ -साफ लिखा है कि 38 वर्षीय व्यक्ति के लेफ्ट किडनी नान फंक्शनिंग है जिसे 19 अगस्त को सर्जरी कर निकाला गया जिसे डाक्टरी भाषा में एलएपी सिंपल नेफेक्टमी कहा जाता है।

Advertisement

पैथोलाजी विभाग को 20 अगस्त 2015 को भेजा गया । विभाग के रिपोर्ट में लिखा है कि 20 अगस्त को किडनी रिसीव दिखाया गया और सात सितंबर को रिपोर्ट डा. रीतू वर्मा ने वैलीडेट किया है। बाराबंकी के निवासी संजीव कुमार संस्थान पर किडनी चोरी का इल्जाम लगाया है। इस मामले में पूरी रिपोर्ट पीजीआई थाने को पहले दी जा चुकी है। संस्थान के निदेशक प्रो.राकेश कपूर ने प्रेस वार्ता कर कहा कि संजीव कुमार के आरोप पूरी तरह गलत है। उन्होंने बताया कि सर्जरी से पहले सात जुलाई 2015 को न्यूक्लियर मेडिसिन विभाग में रीनल स्कैन कराया गया जिसमें साफ -साफ लिखा है लेफ्ट किडनी नाट विजुअलाइज्ड या नान फंक्शनिंग है। राइट किडनी नार्मल है।

इस रिपोर्ट के बाद सर्जरी हुई। आठ अप्रैल 2015 को अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में कहा गया है कि लेफ्ट किडनी की साइज बढी हुुई है साथ में हाइड्रोनेफ्रोसिस है। एक साथ सारे विभाग की रिपोर्ट में हेर -फेर संभव नहीं है। निदेशक ने कहा कि संस्थान और विशेषज्ञों की इमेज खराब करने के लिए गलत आरोप लगाया जा रहा है। प्रो. कपूर ने बताया कि सब कुछ प्लानिंग के तहत हुआ है। पहलेओपीडी में दिखाने के लिए फाइल रिकार्ड रूम से निकाली जाती है। डक्टर के देखने के बाद फाइल जमा होती है। फाइल को गायब किया गया जिसकी रिपोर्ट पीजीआई थाने में दर्ज करायी गयी। हास्टिल इंफारमेशन सिस्टम में सारी रिपोर्ट रहती है शायद इसकी जानकारी नहीं थे जिससे सारे रिकार्ड निकाल कर अध्ययन किया गया। सारी रिपोर्ट और फाइंडिंग पीजीआई थाने को दी गयी क्योंकि पहले भी संजीव ने यही आरोप लगाया था।

Previous articleगरीब मरीजों का पहले 24 घंटे ट्रामा सेंटर में इलाज निशुल्क
Next articleक्वीन मेरी में एक और लापरवाही से मौत का आरोप

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here