लैब में आग लगी, नुकसान नहीं

0
917

लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के फिजियोलॉजी विभाग में आज सुबह शार्ट सर्किट से प्रयोगशाला में आग लग गई। प्रयोगशाला से धुंआ निकलता देख अफरा तफरी मच गई। आनन फानन में फायर ब्रिगेड को फोन किया गया । उसने आकर आग बुझाने के कोशिश की कुछ धुआं कम होने पर प्रयोगशाला के अंदर जाकर देखने पर पता चला की कुछ कंप्यूटर और कागजातों फाइलों में आग लगी थी। धुआ अधिक होने के कारण आग ज्यादा लग रही थी। 

Advertisement

घटना की जानकारी मिलने पर कुलपति प्रोफेसर एमएलबी भट्ट ,प्रवक्ता डॉक्टर नरसिंह वर्मा तथा विभाग प्रमुख भी मौके पर पहुंच गए। कुलपति ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद कहा कि आग से कोई ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है। इन कारणों के प्राथमिक तौर पर जांच कराकर व्यवस्था को मजबूत बनाया जाएगा। हालांकि बताया जाता है  प्रयोगशाला में तुम मेडिको से जुड़े फाइलें और दस्तावेज रखे थे जिससे उनको दिक्कत हो सकती है हालांकि विभाग ने इससे इनकार किया है।

बताते चलें लगभग 1 साल पहले पास के ही पैथोलॉजी विभाग में भी आज शार्ट सर्किट से लगी थी और इस भीषण आग में पुराने दस्तावेज और कागज़ात ही जले थे।

Previous article​अस्पताल की इमेज बनाता है वहां का पैरामेडिकल स्टाफ
Next articleवेतन विसंगति को दूर करने की मांग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here