बलरामपुर अस्पताल में 14 से डायलिसिस यूनिट का संचालन

0
956

लखनऊ। बलरामपुर अस्पताल में डायलिसिस यूनिट तैयार हो गयी। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री 14 मई को अपराह्न 2 बजे यूनिट का उदघाटन करेंगे। यूनिट का संचालन पीपीपी माडल पर होगा, इसके लिए प्रदेश सरकार व हेरिटेज हास्पिटल के बीच अनुबंध है। 10 बिस्तरों की यूनिट में एक आरक्षित रहेगा, इस पर हेपेटाइटिस व एचआईवी संक्रमित मरीजों की डायलिसिस की जाएगी। रोजाना डायलिसिस तीन शिफ्ट में होगी। बुधवार से रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे। अस्पताल के निदेशक व मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिन मरीजों को डायलिसिस के निर्देशित करेंगे, रजिस्ट्रेशन उनका ही होगा।

यह जानकारी हेरिटेज हॉस्पिटल की डायलिसिस सेवा प्रदाता ईकाई के हेरिटेज रीनल एज के सीईओ ब्रिागेडियर आरवी सिंह ने मंगलवार बलरामपुर अस्पताल में आयोजित प्रेस वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश के 26 जिलों में नि:शुल्क हीमोडायलिसिस केन्द्र की स्थापना एवं संचालन के लिए करार किया है। आजमगढ़, इलाहाबाद, वाराणसी आैर मेरठ में केन्द्र संचालित किये जा रहे हैं। बलरामपुर अस्पताल इस योजना का पांचवां केन्द्र कार्यरत होने जा रहा है। अन्य केन्द्रों से मरीजां का अच्छा फीड बैक मिला है, इसमें डायलिसिस सेवाओं का गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा है। बलरामपुर अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. ऋषि कुमार सक्सेना ने बताया कि पहले से अस्पताल में संचालित डायलिसिस यूनिट बंद नहीं की जाएगी। यथावत कार्य करती रहेगी।

Advertisement

हालांकि यह यूनिट काफी पुरानी हो चुकी है। ऐसी में नयी यूनिट की आवश्यकता थी, क्योंकि कई बार मरीजों की वेटिंग बढ़ने लगती थी। खास बात यह भी है कि नयी यूनिट में हेपेटाइटिस व एचआईवी संक्रमित व्यक्ति भी अपना डायलिसिस करवा सकते हैं जो ऐसा पहले संभव नहीं था, क्योंकि ऐसे मरीजों के लिए बिलकुल अलग व्यवस्था रखनी पड़ती है।

Previous articleस्टार प्लस का नया शो ‘आरंभ‘ ले जायेगा एक अनदेखी, अनोखी दुनिया में
Next articleरिटायर्ड फौजी की दो बेटियों की गला रेत कर हत्या

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here