लखनऊ। योगी सरकार के मंत्री के निर्देश को भी गोमती नगर के डा. राम मनोहर लोहिया अस्पताल के डाक्टरों ताक पर रख देते है। कुछ दिन पहले स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह का निरीक्षण के दौरान लापरवाही न बरतने का निर्देश दिया था, लेकिन आज फिर अस्पताल में मरीज के इलाज लापरवाही बरती आैर मरीज की मौत हो गयी।
मरीज की मौत पर परिजनों ने जमकर हंगामा किया। परिजनों का आरोप था कि मरीज के इलाज में लापरवाही बरती गयी आैर बिना आक्सीजन लगाये प्लास्टर को भेज दिया गया। परिजनों ने हंगामे को किसी प्रकार अधिकारियों शांत कराया आैर जांच कराने का आश्वासन दिया।
बिना आक्सीजन के भेज दिया प्लास्टर कराने गंभीर मरीज, मौत
रायबरेली निवासी रमाशंकर तिवारी को एक्सीडेंट में घायल होने पर रविवार को देर शाम को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया था। यहां पर रात भर भर्ती रहने के बाद सुबह रमाशंकर की मौत हो गयी। रमा शंकर को लोंिहया अस्पताल के ट्रामा इमरजेंसी में भर्ती कराया गया था। यहां पर रात में हालत गंभीर होने के बाद उसे प्लास्टर कराने के लिए भेजा गया था, परिजनों का आरोप है कि प्लास्टर कराने के लिए जब भेजा गया था, तब बिना आक्सीजन के भेजा गया था। इसके बाद ही हालत तेजी से बिगड़ने लगी आैर उनकी मौत हो गयी।
लापरवाही पर परिजनों का हंगामा
इसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। वह डाक्टर पर लापरवाही बरतने का आरोप लगा रहे थे। बताते चले कि कुछ दिन पहले लोहिया अस्पताल के स्त्री रोग विभाग में मंिहला मरीज की लापरवाही से मौत होने पर तत्काल स्वास्थ्य मंत्री ने कार्रवाई करते हुए लोहिया अस्पताल का निरीक्षण किया था आैर डाक्टर पर कार्रवाई भी कर दी थी।