राजधानी में डंडा मारकर राहगीरों से लूटपाट करने वाले बदमाशों को मोहनलालगंज पुलिस और क्राइम ब्रांच की संुयक्त टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से बाइक, मोबाइल व लूट का सामान बरामद हुआ है। पुलिस की पूछतांछ में आरोपियों ने लूटपाट की कई वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया हैै। पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया है।
एएसपी क्राइम संजय कुमार ने बताया कि पुलिस ने तीन शातिर लुटेरों अजीम उर्फ मुजीब निवासी सेवई पीजीआई, विमल कुमार शर्मा उर्फ बबलू निवासी खुजौली मोहनलालगंज और कमल शर्मा निवासी बड़ी घुसवल को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में तीनों आरोपियों ने बताया कि वह लोग सड़क किनारे खड़े होकर रेकी करते थे। ठीक ठाक आदमी को बाइक पर जाता देख उसका पीछा करते थे। सूनसान इलाके में पहुंचते ही डंडा मारकर बाइक सवार को गिरा देते थे। गिरते ही असलहे के बल पर डरा धमका कर उसका सामान लूट लेते थे।
आरोपियों ने बताया कि मोहनलालगंज में विगत 21 अप्रैल को जबरौली के पास एक व्यक्ति को डण्डे से मारकर लूटा था। तीनों आरोपी बाइक यूपी 32डीक्यू 03674 से वारदात को अंजाम देते थे। उन्होंने बताया कि विमल शर्मा उर्फ बबलू बाइक चलाता था और कमल शर्मा बीच में तथा अजीम उर्फ मुजीब पीछे डण्डा छिपा कर बैठता था। आरोपियों के पास से लूट के 2500 रुपये, एक मोबाईल और एक बाइक बरामद कर तीनों को जेल भेज दिया है।
लोन अदा करने के लिए बने लुटेरे
पुलिस पूछताछ में सरगना अजीम उर्फ मुजीब ने बताया कि वह निलमथा स्थित एक हार्डवेयर की दुकान पर ठेलिया चलाने का काम करता था। कुछ समय पहले उसने एक लोन पर एक बाइक निकलवाई थी। लेकिन तनख्वाह समय सक न मिलने के कारण वह लोन किस्त नहीं दे पा रहा था। इसी कारण वह अपने साथियों विमल और कमल के साथ मिलकर लूटपाट करने लगा।