आइरन की गोलियों का संकट गहराया

0
721
Photo source: MD-Health.com

लखनऊ। शहर व ग्रामीण सरकारी अस्पतालों में आइरन की गोलियों की किल्लत बनी हुई है। अलीगंज, इंदिरानगर आैर सिल्वर जुबली सहित कई जगह पर आइरन की गोलियां मरीजों को नहीं मिल पा रही हैं। केन्द्र के प्रभारी चिकित्सकों का कहना है कि मुख्य आैषधि भण्डार से सप्लाई नहीं कर रही है। डिप्टी सीएमओ बताते हैं कि जिन दवा कम्पनियों से रेट कांट्रेक्ट हैं, वह सप्लाई नहीं दे रहे हैं। कई बार रिमाइंडर भेजा चुका है लेकिन कोई जवाब नहीं मिला है कि कब तक सप्लाई होगी।

Advertisement

शहरी सामुदायिक केन्द्रों का हाल :

बुधवार को मुख्य चिकित्साधिकारी डा. जीएस वाजपेयी से फार्मासिस्टों का प्रतिनिधि मण्डल मिला तो वार्ता के दौरान दवा की किल्लत की बात रखी गयी। मांग के अनुरूप दवाएं नहीं दी जाती है। ऐसी स्थिति में जस-तस काम चलाया जा रहा है। उम्मीद जतायी जाती है कि 21 अप्रैल को सभी फार्मासिस्ट अपनी समस्याएं उन्हें बताएंगे।

Previous articleमां ने किडनी देकर वार्ड ब्वॉय बेटे की बचायी जिंदगी
Next articleजननी सुरक्षा योजना का अभी मिल रहा एक हजार रुपये लाभ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here