लखनऊ । बलरामपुर अस्पताल की ओपीडी आए मरीजों को कुछ खास दवा लेने के लिए ज्यादा दौड़-धूप करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। मरीजों की परेशानी को ध्यान में रखते हुए अस्पताल प्रशासन ने ओपीडी ब्लॉक के प्रथम पर मुख्य आैषधि काउंटर खोल दिया, इस काउंटर को चलाने के लिए मुख्य आैषधि भण्डार के फार्मासिस्टों की क्रमवार ड¬ूटी लगायी गयी है। एक डाक्टर की लिखी पर्ची पर काउंटर साइन कराने की व्यवस्था भी बंद की गयी है। अब मरीज सीधे मुख्य आैषधि काउंटर से दवा ले सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि मरीजों को सभी दवाएं मिले आैर दवा वितरण की मॉनीटरिंग भी हो सके इसलिए अस्पातल प्रशासन ने ओपीडी में पांच वरिष्ठ डाक्टरों को चिह्नित किया, इनके काउंटर साइन के बाद मरीज मुख्य आैषधि भण्डार दवा लेने जाते थे। अस्पताल के निदेशक डा. ईयू सिदद्दीकी ने बताया कि एक मेन काउंटर ओपीडी काम्पलेक्स में खोलने की योजना थी लेकिन जगह के चुनाव में कुछ देर लगी।