ओपीडी ब्लॉक में खुला मुख्य आैषधि काउंटर

0
786

लखनऊ । बलरामपुर अस्पताल की ओपीडी आए मरीजों को कुछ खास दवा लेने के लिए ज्यादा दौड़-धूप करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। मरीजों की परेशानी को ध्यान में रखते हुए अस्पताल प्रशासन ने ओपीडी ब्लॉक के प्रथम पर मुख्य आैषधि काउंटर खोल दिया, इस काउंटर को चलाने के लिए मुख्य आैषधि भण्डार के फार्मासिस्टों की क्रमवार ड¬ूटी लगायी गयी है। एक डाक्टर की लिखी पर्ची पर काउंटर साइन कराने की व्यवस्था भी बंद की गयी है। अब मरीज सीधे मुख्य आैषधि काउंटर से दवा ले सकते हैं।

Advertisement

उल्लेखनीय है कि मरीजों को सभी दवाएं मिले आैर दवा वितरण की मॉनीटरिंग भी हो सके इसलिए अस्पातल प्रशासन ने ओपीडी में पांच वरिष्ठ डाक्टरों को चिह्नित किया, इनके काउंटर साइन के बाद मरीज मुख्य आैषधि भण्डार दवा लेने जाते थे। अस्पताल के निदेशक डा. ईयू सिदद्दीकी ने बताया कि एक मेन काउंटर ओपीडी काम्पलेक्स में खोलने की योजना थी लेकिन जगह के चुनाव में कुछ देर लगी।

Previous articleसीएमओ कार्यालय पर फर्मासिस्टों की बैठक 21 अप्रैल को
Next articleअब डाक्टर को गर्भपात कराने पर भेजनी होगी रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here