अपराधियों के नये गैंग

0
970

लखनऊ – राजधानी में पुलिस और अपराधियों का गठजोड पुराना है। इस काले कारोबार करने वाले माफियाओं को चिन्हित करने की कवायद शुरू कर दी है। अब तक करीब 5 नये गिरोह बनाये गये हैं। पुलिस ने अपराधियों के साथ गठजोड कर अवैध खनन, परिवहन, शराब, जमीन व अन्य विभागों में काले कारोबार करने वालों को चिन्हित करने का फैसला कुछ दिन पहले ही जिला प्रशासन के साथ बैठक में लिया गया था।

Advertisement

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के अनुसार इस कड़ी में पुलिस ने हत्या, लूट व वाहन चोरी करने वाले 5 नये गिरोह पंजीकृत किये गये हैं। इनमें बहुचर्चित श्रवण साहू हत्याकांड के मुख्य आरोपी अकील अंसारी व उसके साथियों का गैंग भी शामिल है। वहीं भूमि पर कब्जे से लेकर अन्य क्षेत्रों में सक्रिय माफिया को सूचीबद्ध करने का काम चल रहा है। जिनके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज है और वे अपने प्रभाव के चलते अलग-अलग क्षेत्र में माफिया के तौर पर काम कर रहे हैं। ऐसे अपराधियों को माफिया की सूची का हिस्सा बनाने का निर्देश दिया गया है।

किसी भी आरोपी की पूरी जांच के बाद उसे माफिया की लिस्ट से जोडा जायेगा। राजधानी में अब तक करीब 150 आपराधिक गिरोह पंजीकृत हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के मुताबिक इनमें कई गैंग ऐसे हैं जो बहुत पुराने हैं। कई गिरोह में शामिल आरोपियों की मौत हो चुकी है। जबकि कई लम्बे समय से अपराध जगत में सक्रिय नहीं हैं। लिहाजा राजधानी में दर्ज 150 गैंग के सभी सदस्यों का नये सिरे से सत्यापन कराया जा रहा है ताकि मर चुके अथवा निष्क्रिय हो चुके सदस्यों की निगरानी बंद कराकर नये सक्रिय गैंग के सदस्यों पर नकेल कसी जा सके।

बदमाशों के नये गैंग और उनके सदस्य :

डी1- गैंग हत्यारा गिरोह सरगना अकील अंसारी, सदस्य अजीम उर्फ बाबू, अभय वर्मा, सूरज सिंह व जावेद।
डी2- नकबजनी गिरोह सरगना दीपक कन्नौजिया, सदस्य बबलू कश्यप, आशीष उर्फ छोटू कश्यप।
डी3- वाहन चोर गिरोह सरगना रामकिशोर, सदस्य धर्मेंद्र गुप्ता, विवेक कुमार।
डी4- लुटेरा गिरोह सरगना अमरेश मिश्रा उर्फ मोनू, सदस्य हारश बिष्ट उर्फ हरीश पहाड़ी, संदीप कश्यप, मुहम्मद इमरान।
डी5- लुटेरा गिरोह सरगना संदीप कुमार कश्यप, सदस्य राहित श्रीवास्तव, हिमांशु शर्मा।

Previous articleएमवे ने एटिट्यूड कलर्स का स्प्रिंग समर कलेक्शन लान्च किया
Next articleसीएमओ कार्यालय पर फर्मासिस्टों की बैठक 21 अप्रैल को

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here