लखनऊ। एडवांस लाइफ सपोर्ट (एएलएस) एम्बुलेंस सेवा प्रदेश के सभी जिलों में कार्यरत है। सभी जिलों से इसकी रिपोर्ट महानिदेशक चिकित्सा-स्वास्थ्य कार्यालय को सौंप दी गई है, जिसमें एम्बुलेंस में सभी उपयुक्त उपकरण लगे होने और उनके क्रियाशील होने की जानकारी है। वहीं, इस नई एएलएस एम्बुलेंस सेवा ने प्रदेश की जनता को इसका लाभ पहंुचाना शुरू कर दिया है। फायरिंग व बर्न के दो गंभीर मामलों में इस एम्बुलेंस सेवा से घायल को तत्काल आधुनिक चिकित्सा उपचार उपलब्ध कराते हुए चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते दिनों लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास से 150 एडवांस लाइफ सपोर्ट (एएलएस) एम्बुलेंसों को हरी झंडी दिखाकर प्रदेश की जनता को इस सेवा की सौगात दी थी। इस सेवा के तहत वर्तमान में हर जिले में दो एएलएस एम्बुलेंस संचालित हो रही है। प्रदेश सरकार ने आने वाले दिनों में एएलएस सेवा के बेड़े में 100 एम्बुलेंस और जोड़ने का वादा किया है।
फायरिंग व बर्न के दो गंभीर मामलों में घायलों को तत्काल पहुचाई मदद :
इस सेवा के संचालन की जिम्मेदारी प्रदेश सरकार ने जीवीके ईएमआरआई (यूपी) संस्था को सौंपी है। यह संस्था प्रदेश में 108/102 एम्बुलेंस सेवा का भी संचालन कर रही है। संस्था के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीओओ) जितेंद्र वालिया ने बताया कि प्रदेश के सभी 75 जिलों में एडवांस लाइफ सपोर्ट (एएलएस) एम्बुलेंस सेवा सुचारू रूप से शुरू हो गई है। इसकी जानकारी सभी मुख्य चिकित्साधिकारियों ने महानिदेशक, चिकित्सा-स्वास्थ्य को भेज दी है। इसके अलावा सीएमओ की रिपोर्ट में सभी एम्बुलेंस में उपयुक्त उपलब्ध होने और उनके बेहतर ढंग से क्रियाशील होने की भी बात कही गयी है।
श्री वालिया ने बताया कि इस नई एम्बुलेंस सेवा ने सभी जिलों मंे जरूरतमंद रोगियों की मदद करनी शुरू कर दी है।
फर्रूखाबाद, हरदोई व बागपत के तीन गंभीर मामलों में इस सेवा ने उनकी तत्काल मदद की और रोगियों की जान बचाई। उन्होंने बताया कि फर्रूखाबाद में बीते कल एक युवक संुदरलाल (उम्र 16 वर्ष) को किसी ने गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल युवक की मदद के लिए जिला अस्पताल फर्रूखाबाद के सीएमएस डॉ. पुष्कर ने 108 नंबर पर फोन किया और फिर जिला अस्पताल फर्रूखाबाद पर तैनात एएलएस की एम्बुलेंस ने संुदरलाल को सैफई मेडिकल कॉलेज में सुरक्षित भर्ती कराया।
एएलएस एम्बुलेंस ने इस मामले में 2.10 घंटे में 96 किलोमीटर की दूरी तय करके घायल युवक की मदद की। इस दौरान एम्बुलेंस के ईएमटी ने कॉल सेंटर में तैनात चिकित्सक के निर्देशन में उचित चिकित्सा उपचार भी दिया।
श्री वालिया के मुताबिक दूसरा गंभीर मामला हरदोई जिले का है, जहां बीते कल एक युवती संजा (उम्र 16 वर्ष) पत्नी मो. ईमरान अपने घर पर गम्भीर रूप से (80 फीसदी) आग से जल गई।
इस पर पति मो. ईमरान ने 108 नंबर पर फोन करके एएलएस एम्बुलेंस की मदद मांगी। इस मामले में जिला अस्पताल हरदोई के सीएमएस की अनुमति के बाद एएलएस एम्बुलेंस ने युवती संजा को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत में तेजी से सुधार हो रहा है।
तीसरा गंभीर मामला बागपत जिले का है, जहां प्री-मेच्योर डिलीवरी से जन्मे दो दिन के नवजात की तबियत बिगड़ने पर उसे एएलएस एम्बुलेंस उपलब्ध कराई गई। इस मामले में जिला अस्पताल बागपत से नवजात को गुरू तेग बहादुर अस्पताल में भर्ती कराया गया। श्री वालिया ने बताया कि एएलएस एम्बुलेंस के उपयोग के लिए आने वाली कॉल्स में तेजी से इजाफा हो रहा है। उन्होंने गम्भीर मामलों में एएलएस एम्बुलेंस का निःशुल्क लाभ लेने के लिए लोगों से 108 नंबर पर कॉल करने की अपील की है।