लखनऊ. सिटी स्टेशन के समीप स्थित सिल्वर जुबली बाल महिला अस्पताल में फार्मासिस्ट नहीं वार्ड बाय मरीजों को दवा बांटता है. इस वार्ड बॉय को दवा पर लिखा नाम तक पढ़ना नहीं आता है. आज जब फार्मासिस्ट काउंटर पर नहीं था तब मरीजों को वार्ड बॉय ने दवा बांटना शुरु कर दिया. दांत दर्द के मरीज को आंख की दवा दे दी जिस पर हंगामा शुरू हो गया. कुछ देर में पहुंचे फार्मेसिस्ट में दवा बांटकर मामला शांत कराया. अस्पताल के लोगों का कहना है अक्सर फार्मासिस्ट काउंटर पर कम OPD और अन्य कामों में मशगूल ज्यादा रहते हैं.
नाराजगी जताने पर फार्मसिस्ट राजेश यादव पहुंच गए :
अस्पताल के प्रभारी डॉक्टर प्रियंका यादव का कहना है यह गलत है इसकी जांच कराई जाएगी. मंगलवार की दोपहर में दबा काउंटर पर जब डेंटल ओपीडी से मरीज हयात काउंटर पर दवा लेने पहुंचे तो उन्हें दांत दर्द की जगह आंख में डालने वाली दवा थमा दी गई. दवा देख कर देख कर वह चकित रह गए. उन्होंने कहा दवा गलत है तो वार्ड- बॉय में दवा रख लेने की सलाह दी इस पर नाराजगी जताई तो पता चला कि वह फार्मेसिस्ट नहीं है. नाराजगी जताने पर फार्मसिस्ट राजेश यादव पहुंच गए और मरीज को सही दवा दे दी. वहां मौजूद अस्पताल के लोगों का कहना था फार्मासिस्ट राजेश अक्सर अपने काउंटर पर कम OPD और इधर-उधर कामों में लगे रहते हैं जिससे अक्सर मरीज को दवा लेने में दिक्कत होती है वह या तो चला जाता है या इंतजार करता है.
मरीजों की लाइन जब लंबी हो जाती है और बवाल शुरू हो जाता है तब आकर दवा देते हैं. फार्मासिस्ट की कई बार शिकायत की जा चुकी है लेकिन अस्पताल प्रशासन कोई कार्यवाही नहीं करता है. इस बारे में अस्पताल प्रभारी डॉ प्रियंका यादव का कहना है फार्मासिस्ट की गायब होने कि उन्हें भी शिकायत आई थी लेकिन पता करने पर वह मेन स्टोर में दवा रखवा रहे थे. लेकिन काउंटर पर वार्ड बॉय द्वारा दवा बांटना गलत है. इसकी जांच कराई जाएगी. बताते चलें शनिवार की रात को भी स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों के निरक्षण में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर नदारद मिली थी. यहां पर लगातार शिकायत मिलने पर सी एम ओ डॉ GS वाजपेई ने प्रशासनिक कार्यों के लिए डिप्टी सीएमओ डॉ अनूप श्रीवास्तव तैनात कर दिया है.