केजीएमयू में बस सब के जुबां पर एक ही नाम अब कौन !

0
993
Photo Source: http://static.panoramio.com/

लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय का कुलपति कौन बनेगा…. या वर्तमान कुलपति प्रो. रविकांत ही दोबारा कुलपति बन कर इतिहास दोहराने जा रहे है। इन दोनों प्रश्नों पर चर्चा केजीएमयू के डाक्टरों से लेकर पैरामेडिकल, क्लीनिकल वर्क से जुड़े लोगों में फैली हुई है। सभी निगाहें राजभवन से होने वाले कुलपति ने नाम पर लगी हुई है।

Advertisement

सूत्र बताते है कि मंगलवार को सर्च कमेटी द्वारा चयनित कुलपति के दावेदारों के साक्षात्कार के बाद अब कुलपति के नाम की घोषणा का इंतजार हो रहा है। ओपीडी हो या वार्ड सभी जगह वरिष्ठ डाक्टरों से लेकर जूनियर डाक्टर तक अपना कयास लगाते हुए मिलते है। यह आलम हर जगह का है कैंटीन 1905 हो या कैफेटेरिया सभी जगह बैठने वाले डाक्टर, पैरामेडिकल व क्लीनिक वर्क के लोग चाय की चुस्कियों व लस्सी के स्वाद के साथ बस एक ही चर्चा आैर अपने अपने दावे है। किसी का दावा है कि प्रो. रविकांत दोबारा कुलपति बन सकते है तो कोई कहता है कि नही डा. एमएल बी भट्ट भी दावे दार कम नही है।

वही पीजीआई के डा. प्रधान व बनारस के डाक्टरों का नाम भी दावे दारी में रहता है। इनमें कुछ बुद्धिजीवी तो यह भी दावा करते है कि देख लेना कोई नया नाम नहीं आ जाए कुलपति के पद के लिए। सभी का दावा है कि जब तक राजभवन की घोषणा न हो कुछ नहीं कह सकते है। सब के कयास है आैर दावे है। उधर सूत्र बताते है कि कुलपति पद के चयन के लिए उम्र को भी देखा जा रहा है कि नियमानुसार कुलपति की उम्र पद के लिए कितनी हो सकती है। हालांकि सब चर्चा है कि कुछ तय नहीं है। सभी एक दूसरे वटसप पर चैटिंग करके कुछ नयी जानकारी करके…. लेटेस्ट जान लेते है।

Previous articleRLB अस्पताल में है पर बाहर से मरीज खरीद रहे दवा
Next articleगैस रिफलिंग के दौरान लगी आग, दो सगे भाई झुलसे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here