RLB अस्पताल में है पर बाहर से मरीज खरीद रहे दवा

0
956

लखनऊ. राजाजीपुरम् स्थिति राजकीय रानीलक्ष्मीबाई संयुक्त चिकित्सालय  की फार्मेसी में दवा होने के बावजूद मरीजों को बाहर से महंगी दवाइयाँ खरीदनी पड़ रही है। इससे मरीज के परिवार पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ के साथ इलाज में देरी से उनकी जान के साथ भी खिलवाड़ हो रहा है। यहाँ नेत्र रोगियो को दवाँइयाँ न मिलने से उनको दवाँइयाँ बाहर से खरीदनी पड रही है.

पारा स्थिति काशीराम आवास निवासी अनीता सिंह अपनी बेटी अनामिका की आँख मे तकलीफ के कारण नेत्र रोग विशेषज्ञ आर के चौधरी को दिखाये जाने पर  क्वालीनेस सिरप ,ऐडी कैप्सूल, आई ड्राफ्ट ल्यूमेमॉक्स एलटी , पौलीनेस ट्यूप , विटामिन टैबलेट बीप्लाँक्स फोरटी लिखा लेकिन जब ओ० पी ० डी कक्ष संख्या 6  मे जब दवा लेने गई तो फार्मिस्ट जेपी श्रीवास्तव , कुसुम रॉय द्वारा  क्वालीनेस सिरप थमाकर अन्य दवाइयाँ स्टॉक में न होना बताया.

Advertisement

जबकि  यह दवा अस्पताल की फार्मेसी में फ्री में दी जाती है इस मामले की पडताल के लिये जब औषधि भंण्डान  कक्ष मे सीबी चतुर्वेदी से जानकारी ली गई तो दवाँइयाँ मैजूद मिली तथा जो दवाँइयाँ नही थी उसके दूसरे फारमूले उपलब्ध मिले जो कि  हास्पिटल के स्टाक मे दवाँ होने के बाद भी मरीजो के  वितरण नही किया जा रहा है जो कि हास्पिटल  के प्रबंन्धन पर  सवाल खड़े करता है। इस विषय पर जब चीफ फारमेस्ट रामऔतार गुप्ता से बात की गई तो कतराते नजर आये संतोषजनक जानकारी न देते हुये कहा कि स्टाक के प्रबंन्धन की जिम्मेदारी फार्मेस्ट जेपी श्रीवास्तव की है.

Previous articleएम्स में लागू होते ही लगे पीजीआई में भत्ते
Next articleकेजीएमयू में बस सब के जुबां पर एक ही नाम अब कौन !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here