हाई टेंशन लाइन से लगी गेंहू के खेत में भीषण आग:
लखनऊ। बंथरा इलाके में सोमवार को हाई टेंषन विद्युत लाइन की चिंगारी से गेंहू के खेत में आग लग गई। ग्रामीणो ने आनन फानन इसकी सूचना दमकल विभाग को दी। लेकिन जबतक दमकल की गाडी मौके पर पहुंचती तब तक 4 किसानो के खेतो में खड़ी करीब तीन बीघा गेंहू की फसल जलकर राख हो गई। बंथरा के नारायनपुर निवासी किसान नीरज कुमार के खेतो के उपर से 11 हजार वोल्टेज विद्युत लाइन गुजरी है। बताते है कि सोमवार दोपहर तेज हवा से विद्युत लाइन के तार आपस में टकरा गए और उससे निकली चिंगारी नीरज के खेत में खड़ी गेंहू की फसल में जा गिरी। थोडी देर में ही गेंहू की फसल धू-धू कर जलने लगी। ग्रामीणो की नजर पड़ी तो वह आग बुझाने के लिए खेत की तरफ दौड़ पड़े। हालाकि ग्रामीणो में आग बुझाने की काफी कोषिष की, लेकिन आग ने विकराल रूप ले लिया और देखते ही देखते आग बगल में मौजूद गांव के ही षिव षरण सिंह, अषर्फी लाल व राम नरेष के खेतो को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग पर काबू न पाते देख ग्रामीणो ने इसकी सूचना सरोजनीनगर फायर स्टेषन को दी। मौके पर पहुंची दमकल गाड़ी ने बडी मषक्त के बाद आग पर काबू पा लिया। फिलहाल इस घटना में किसानो की करीब 3 बीघा गेंहू की फसल जल कर राख होना बताया जा रहा है।
हादसे में साइकिल सवार की मौत :
लखनऊ। बंथरा इलाके में रविवार रात एक साइकिल सवार को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। गंभीर अवस्था में उसे सरोजनीनगर सीएचसी पहुंचाया गया। जहां चिकित्सको ने उसे मृत घोशित कर दिया। उन्नाव जिले के सोहरामऊ थानान्तर्गत रायपुर निवासी उमा षंकर उर्फ कमल (35) रविवार रात साईकिल से बंथरा की ओर जा रहा था। तभी बंथरा इलाके में कानपुर रोड पर आजाद बिहार के पास तेज रतार अज्ञात वाहन ने उसे ठोकर मार दी। जिससे उमा षंकर की मौत हो गई।
झांसा देकर एटीएम से उड़ाए रुपये :
लखनऊ। सरोजनीनगर क्षेत्र में सोमवार को फिर एक एटीएम कार्ड धारक साजिष का षिकार हो गया। उसको इसकी जानकारी उस वक्त हुई जब उसके मोबाइल पर खाते से पैसे निकलने का मैसेज आया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। बंथरा के आजाद विहार में रहने वाले भानू प्रताप यादव का भारतीय स्टेट बैंक में खाता है। भानू के मुताबिक सोमवार सुबह वह कानपुर रोड के स्कूटर्स इण्डिया चैराहा स्थित स्टेट बैंक आफ इण्डिया के एटीएम से पैसे निकालने गया था। भानू ने बताया कि कार्ड लगाने पर एटीएम मषीन की स्क्रीन पर तकनीकी गडबड़ी का मैसेज आया। इसके बाद वह अपना एटीएम लेकर वापस घर लौट गया। लेकिन कुछ देर के बाद उसके मोबाइल पर एटीएम कार्ड से पैसे निकलने के लगातार दो मैसेज आये। लगातार हुए इन दोनों ट्रांजेक्शन से भानू के खाते से 20-20 हजार करके 40 हजार रूपये निकाल लिए गए। भानू ने पुलिस के साथ ही बैक मैनेजर को भी घटना की जानकारी दी है। पुलिस भानू की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन में जुटी है।
दो मकानों में लाखों की चोरी :
लखनऊ। बंथरा क्षेत्र में रविवार रात बेखौफ चोरो ने एक ही गांव के दो मकानों के ताले तोड़कर हजारों की नकदी व लाखों के जेवर चोरी कर लिए। पीड़ित की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना का मौका-मुआयना कर चोरो की तलाष में जुटी है। बंथरा के बनी गांव में रहने वाली पूनम रविवार सुबह उन्नाव जिले के सोहरामऊ थाना क्षेत्र के इटौली में रहने वाली अपनी बहन के घर गई थी। सोमवार सुबह उसके पडोसियों ने फोन कर उसे बताया कि उसके घर का ताला टूटा हुआ है। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पूनम ने देखा तो उसके मुख्य द्वार के साथ ही सभी कमरों व अलमारियों के ताले टूटे हुए थे। पूनम ने बताया कि अलमारी में रखे 47 हजार रूपये व करीब एक लाख रूपये के जेवर चोर चोरी कर ले गये। चोरो ने यही के रहने वाले सुनील कुमार सिंह ‘सोनल’ के चैनल का भी ताला तोड़ा, लेकिन अन्दर के दरवाजों के ताले नही तोड़ सके।