लखनऊ । राजधानी के प्रमुख सरकारी अस्पतालों को ई-सुविधा युक्त बनाने की कवायद सुस्त हो गयी है। बलरामपुर, सिविल आैर लोहिया अस्पताल में ई-सुविधा के लिए काम काफी हद तक पूरा हो चुका है, लेकिन इसकी शुरुआत कब होगी, इसका स्पष्ट उत्तर किसी के पास नहीं है। डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) अस्पताल की वेबसाइट पहले ही तैयार थी। इंटरनेट की लाइन बिछाने का काम पूरा हो गया। इंटरनेट कनेक्शन लग गया। करीब 37 नए कम्प्यूटर आए पंद्रह दिन से ज्यादा बीत गए लेकिन इनको स्टॉल कराने वाले विशेषज्ञ नहीं आए। अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डा. आशुतोष दुबे ने बताया कि कार्यदारी संस्था को कम्प्यूटर इंस्ट्राल करवाने के लिए पत्र भेजा चुका है।
गोमतीनगर स्थित डा. राम मनोहर लोहिया संयुक्त चिकित्सालय में ई-सुविधा संबंधी सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। कम्प्यूटर भी इंस्ट्राल कराया जा चुके हैं, लेकिन इंतजार प्रशिक्षण देने वाले कर्मचारियों का हो रहा है, ताकि व्यवस्था की शुरुआत हो सके। अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. ओमकार यादव ने बताया कि प्रशिक्षण देने वाले कर्मचारी के आते ही ई-सुविधा की शुरुआत करेंगे। बलरामपुर अस्पताल के निदेशक डा. ईयू सिद्दीकी ने बताया कि कार्यदायी संस्था के अधिकारी ने आश्वासन दिया है कि इसी माह ई-सुविधा की शुरुआत करेंगे।