लखनऊ। बहराइच के जंगलों में बंदरों के साथ मिली मोगली गर्ल उर्फ अहसास बीमार है। उसकी रविवार को आयी ब्लड जांच रिपोर्ट में हीमोग्लोबिन भी कम है आैर टीएलसी काफी बढ़े हुआ निकला है। डाक्टरों के अनुसार वह कमजोर होने के साथ उसके शरीर में संक्रमण भी मिला है। उधर रविवार को बहराइच से भुल्लर अली नाम के व्यक्ति ने फोटो दिखाते हुए अपनी भतीजी होने का दावा किया, लेकिन उसे अहसास ने नहीं पहचाना आैर कोई रिएक्शन भी नहीं किया।
उन्हें वापस कर दिया गया। इसके अलावा उसे देखने वालों का तांता लगा रहा। बताते चले कि बहराइच के जिला अस्पताल से मोगली गर्ल उर्फ अहसास को बेहतर इलाज के लिए लखनऊ के निर्वाण मेंटल होम में रखा गया है। होम के प्रमुख एस एस ढोपला ने शनिवार को अहसास की ब्लड जांच करायी थी, ताकि अगर कोई बीमारी होती है तो पता चल सके। रविवार को आयी ब्लड रिपोर्ट में होम के प्रमुख ढोपला के अनुसार ब्लड में हीमोग्लोबिन काफी कम है। उनके अनुसार हीमोग्लोबिन 5.8 है आैर टीएलसी भी बढ़ा है। इससे उसके शरीर में संक्रमण भी है। प्रमुख ढोपला के अनुसार उसका इलाज फीजिशियन शुरू कर देगा।
इसके अलावा सोमवार को वह उसका कार्डियक व अल्ट्रासाउंड जांच भी कराना चाहते है। उन्होंने बताया किआज कथित चाचा भुल्लर अली आये थे। वह अपनी भतीजी होने का दावा कर रहे थे। वह गुमशुदगी को पोस्टर लिए हुए थे जिसमें फोटो तो मिलती थी, लेकिन उसमें दर्ज नम्बरों को मिलाने पर सभी गलत निकले। सबसे बड़ी बात यह थी कि अहसास ने उन्हें बिल्कुल नहीं पहचाना। ऐसे में उन्हें संदिग्ध माना गया। हालांकि उसे देखने वालों का तांता लगा। प्रमुख ढोपला ने बताया कि हालांकि अहसास ने आज पानी खुद पिया आैर गिलास को भी नहीं फेंका। उसने पानी पीकर मुंह को साफ किया। उसकी प्रत्येक गतिविधि को संज्ञान में लिया जा रहा है।