लखनऊ – पीजीआई में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का प्रमोशन किया जाये। पीजीआई के विभिन्न संवर्ग के कर्मचारी नेताओं ने संस्थान के निदेशक को मांग पत्र सौंपा है। मांग की है कि वरिष्ठता के आधार पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को प्रोन्नति दी जाये। राष्ट्रीय मजदूर संगठन (इंटक) की जिलाध्यक्ष सावित्री सिंह व पीजीआई के वरिष्ठ कर्मचारी नेता केके तिवारी की अगुवाई में बुधवार को संस्थान के प्रशासनिक भवन में कर्मचारी नेताओं ने बैठक की। यहां पर मांग उठी की पीजीआई में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को एम्स दिल्ली के बराबर उनकी सेवाओं को देखते हुये वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नति करने और कैडर स्ट्रक्चरिंग किया जाये।
इंटक और पीजीआई नेताओं ने दिया निदेशक को मांग पत्र –
क्योंकि पीजीआई में 20 से 24 वर्ष से कर्मचारी काम कर रहे हैं, लेकिन उनका प्रमोशन नहीं किया गया है। यहां तक कि उनका रिटायरमेंट भी दो से चार वर्ष बचा है। ऐसे में एक ही पद पर कर्मचारी अपनी पूरी सेवा दे रहे हैं। उनका समय पर प्रमोशन किया जाना चाहिये। बैठक के बाद इस संबंध से जुड़े मांग पत्र को कर्मचारी नेताओं ने संस्थान के निदेशक डॉ. राकेश कपूर को दिया। उनसे मांग की कि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को जल्द प्रोन्नति दी जाये। बैठक व मांग पत्र देने वालों में मुख्य रूप से वरिष्ठ कर्मचारी नेता राजेश शर्मा, एसपी यादव, केके तिवारी, अमर सिंह, सावित्री सिंह, मदन मुरारी सिंह समेत अन्य कर्मचारी नेता मौजूद रहे।