पीजीआई और लोहिया संस्थान में बुधवार को ओपीडी में मिलेगा इलाज 

0
754

लखनऊ  – पीजीआई और लोहिया संस्थान में बुधवार को मरीजों को सामान्य दिनों की तरह ही इलाज मिलेगा। वहीं, सिविल, बलरामपुर, लोहिया समेत अन्य सरकारी अस्पतालों में दोपहर 12 बजे तक ही ओपीडी में मरीजों का इलाज होगा। साथ ही सरकारी अस्पतालों में आम मरीजों की जांच आदि भी नहीं हो सकेगी। सुबह 11 बजे तक ही पर्चे बनेंगे। पांच अप्रैल को सरकारी विभागों में छुट्टïी घोषित है।

Advertisement

पीजीआई, लोहिया संस्थान में सामान्य दिनों की तरह चलेगी ओपीडी, होंगी जांचें –

पीजीआई पीआरओ आशुतोष सोती ने बताया कि बुधवार पांच अप्रैल को सामान्य दिनों की तरह ही ओपीडी चलेगी। निदेशक डॉ. राकेश कपूर के निर्देश पर बुधवार को ओपीडी के साथ ही सभी प्रकार की जांचें, ऑपरेशन आदि किया जायेंगे। मरीजों को पूरी तरह से इलाज मिलेगा। वहीं, गोमती नगर स्थिति डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में भी बुधवार को सामान्य दिनों की तरह से ही मरीजों का इलाज किया जायेगा। लोहिया संस्थान के निदेशक डॉ. दीपक मालवीय ने बताया कि सभी प्रकार की जांच, ऑपरेशन बुधवार को किये जायेंगे। पीजीआई और लोहिया संस्थान में मंगलवार को छुट्टïी रही। इन दोनों संस्थान में मंगलवार को कई मरीज ओपीडी में इलाज के लिये भी पहुंचे। उन्हें इलाज नहीं मिल सका और अगले दिन बुलाया गया है।

सिविल, बलरामपुर और लोहिया समेत अन्य सरकारी अस्पतालों में दोपहर 12 बजे तक ही चलेगी ओपीडी  –

बलरामपुर अस्पताल के निदेशक डॉ. ईयू सिद्दीकी ने बताया कि बुधवार को सरकारी छुट्टïी होने की वजह से अस्पताल में दोपहर 12 बजे के आसपास तक ही मरीजों को ओपीडी में इलाज मिल सकेगा। सिविल अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आशुतोष दुबे ने बताया कि बुधवार को सामान्य मरीजों की जांच आदि नहीं होगी। वार्डों में भर्ती मरीजों की ही खून की जांच, एक्सरे व अल्ट्रासाउंड आदि होगा। लोहिया अस्पताल के निदेशक डॉ. डीएस नेगी ने बताया कि मरीजों को बुधवार को इमरजेंसी में पूरा इलाज मिलेगा। ओपीडी आधे दिन चलेगी। सामान्य रूप से ओपीडी में आने वाले मरीजों कीी जांच नहीं हो सकेंगी।

Previous articleविदेशों में नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगारों को ठगा
Next articleराज्य कर्मचारियों ने डिप्टी सीएम से मुलाकात कर रखी मांगें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here