लखनऊ। बलरामपुर अस्पताल की चिकित्सा व्यवस्था की कमियों को दूर करने के लिए अस्पताल के निदेशक व चिकित्सा अधीक्षक खुद मरीज बन गए। मंगलवार को अस्पताल का रांउड करने के बाद ओपीडी काम्पलेक्स में जाकर मरीजों के बीच बेंच पर बैठ गए। उन मरीजों से चिकित्सा का हाल जानने की कोशिश की गयी, तो दूसरी या तीसरी बार उपचार के लिए आए। इसके अलावा ओपीडी आैर दवा काउंटर की कार्यशैली का अवलोकन किया।
पिछले काफी समय से अस्पताल प्रशासन को इस बात की शिकायत मिल रही थी कि ओपीडी में डाक्टर समय से नहीं बैठते हैं। यदि आते हैं तो कुछ देर बाद चले जाते हैं। इसके अलावा कुछ महंगी दवाओं के लिए काउंटर साइन कराने में मरीजों को परेशानी हो रही है। काफी देर तक मरीजों का हाल जानने के बाद अस्पताल के निदेशक डा. ईयू सिद्दीकी ने बताया कि काफी कुछ व्यवस्थाएं ठीक मिली है, जो कमियां हैं, उन्हें जल्द दूर किया जाएगा।