दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने किया छात्र का अपहरण

0
765
Photo Source: http://drleonardcoldwell.com

लखनऊ। राजधानी में अपराधियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। एसएसपी मंजिल सैनी अपराध नियंत्रण में फेल नजर आ रही हैं। ताजा मामला राजधानी के ठाकुरगंज इलाके के रस्तोगी नगर का है। यहां शेयर मार्केट में कर्मचारी सुशील पांडेय के कक्षा 4 के 9 वर्षीय बेटे चित्रांश का दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने अपहरण कर सनसनी मचा दी।

सीसीटीवी में कैद हुई घटना –

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बच्चा चीख रहा था तो लोग उसे बचाने के लिए दौड़े लेकिन बदमाश असलहा लहराते हुए बच्चे को लेकर फरार हो गए। दिनदहाड़े हुई इस दुस्साहसिक वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। अपहरण की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस के आलाधिकारी आसपास के सीसीटीवी और हुलिए के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुट गए।

Advertisement

पुलिस ने सर्विलांस और क्राइम ब्रांच की टीम को भी बच्चे की सकुशल बरामदगी के लिए लगाया। लेकिन पुलिस ने जब पूरे शहर में नाकाबंदी करके चेकिंग शुरू की तो बदमाश बच्चे को छोड़कर फरार हो गए। हालांकि अपहरण की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है इसके आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है।

Previous articleफार्मासिस्ट का कार्यालय खुला 
Next articleसीएमओ कार्यालय पर प्रमाण पत्र के लिए हंगामा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here