लखनऊ । इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ( आईएमए) के सदस्य डाक्टर्स की ऑनलाइन डायरेक्ट्ररी (वेबसाइट) का लोकार्पण मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. जी एस बाजपेयी ने किया। इस डिजिटल फारमेट से विशेषज्ञ व सामान्य डाक्टरों की जानकारी उपलब्ध किया जा सकेगा।
उद्घाटन करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. जी एस बाजपेयी ने कहा कि ऑनलाइन डायरेक्ट्री से आम व्यक्ति को भी डाक्टरों के बारे में जानकारी हो सकेगी आैर आईएमए डाक्टर्स भी अपनी समस्याएं व जानकारी सोशल मीडिया से सबके सामने रख सकेंगे। लखनऊ आईएमए अध्यक्ष डा. पीके गुप्ता ने कहा कि यह नयी बेवसाइट प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया अभियान से प्रेरित है।
इसमें जनस्वास्थ्य से जुड़ी बहुत सी जानकारियां तथा डाक्टर्स की समस्याआंे से सम्बधित सरकारी दस्तावेजों को भी अपलोड किया गया है। उन्होंने बताया कि इस बेवसाइट को यूपी आईएमए तथा आईएमए हेडक्वार्टर नयी दिल्ली की बेवसाइट से लिंक किया गया है। इसमें लखनऊ में डिग्रीधारी पैथालॉजिस्ट द्वारा संचालित जांच केन्द्रों को भी लिंक किया गया है। सचिव डा. जेडी रावत ने बताया है कि जनस्वास्थ्य की अच्छी शुरूआत करते हुए आईएमए ने वेलनेस अभियान चलाया है। सदस्यता ग्रहण के लिए सदस्यता फार्म भी वेबसाइट पर अपलोड किया गया है। इससे नये डाक्टर्स को जुड़ने में आसानी होगी।















