लखनऊ। गोसाईगंज में अवैध षराब का करोबार करने वाली महिला को उसके प्रेमी ने लाठी-डण्डो से पीटकर मौत के घाट उतार दिया। विरोध पर महिला के बच्चों को बुरी तरह से पीट दिया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने षव को पीएम के लिए भेज दिया है। वहीं आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
गोसाईंगंज के बाजूपुर गांव में रहने वाली सुनीता (38) की षादी 15 साल पूर्व गांव के ही रहने वाले पलटू रावत से हुई थी। जिससे उसके चार बच्चे भी हैं। लगभग पांच वर्श पूर्व से सुनीता अपने पति को छोड़कर अहिरन ढकवा निवासी अपने प्रेमी धर्मेन्द्र यादव व बच्चों के साथ रह रही थी। मृतका के नाम पांच बिस्वा जमीन होने के कारण आए दिन उसका प्रेमी उससे झगड़ता रहता था। हर बात पर उसे बेचने व उसके नाम दर्ज कराने की बात कहता था लेकिन मृतका इस बात पर तैयार नही हो रही थी। जिसके कारण आए दिन दोनों के बीच झगडे़ और मार पीट होती थी। मृतका के बच्चों के मुताबिक बुधवार देर रात धर्मेन्द्र षराब के नषे में था। जमीन को लेकर फिर झगड़ा षुरू हुआ जिसके बाद घर में पड़े डण्डे से उसकी पिटाई करना षुरू कर दिया।
बच्चों ने मां को बचाने के लिए दौड़े तो उन सब की भी पिटाई कर दी। जिससे बच्चे डर गए। महिला को इतना मारा कि उसके सारे कपड़े अस्त व्यस्त हो गए और जब पिटाई से उसका जी न भरा तो उसी डण्डे से प्राइवेट पार्टस में भी चोट पहुंचाई। सुबह वह आंगन में मृत मिली। मृतका की बड़ी बेटी रोषनी ने इस बात की जानकारी पास पड़ोस के लोगों को दी। जिसके बाद ग्रामीणों ने इस बात की सूचना गोसाईगंज पुलिस को दी सूचना पाकर मौके पर पुलिस आला अधिकारी व फाॅरेनसिक जांच टीम ने जांच करने के बाद षव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा आरोपी प्रेमी को हिरासत में लेकर पूछतांछ कर रही है।
रात में हुआ था झगड़ा –
मृतका की बड़ी बेटी रोशनी ने पुलिस को बताया कि धर्मेद्र ने रात मे घर में ही शराब पी फिर सुनीता को जमकर पीटा लात घूसों व डण्डो से शरीर पर कई वार किए। पूरे घर में उसे दौड़ा दौड़ा कर पीटा। बचाने दौड़ी रोशनी व भाई दीपू, दीपक व नीरज को भी पीटा तथा जान से मारने की धमकी देकर चुप करा दिया। डरे सहमे डर के मारे कमरे मे जाकर सो गए पर ये नहीं जान पाए की रात मे ही उनकी माँ की मौत हो चुकी है। सुबह जब वह सोकर उठे तो उसकी मां का षव खून से लथपथ आंगन में पड़ा था।
डरे सहमे बच्चे –
मृतक सुनीता पांच सालों से अपने पति को छोड़कर अपने प्रेमी व बच्चों के साथ रह रही थी। घटना की रात पिटाई से हुई मां की मौत के कारण सारे बच्चे डरे सहमे हैं। सुबह मृतका के बच्चों रोषनी, दीपक, दीपू, नीरज कुछ बोलने को तैयार नहीं थे। रोषनी ने इतना बताया कि अहिरन ढकवा गांव के रहने वाले धर्मेन्द्र ने मां को पीट पीट कर मार डाला तथा हम सब की भी पिटाई की।














