लखनऊ। राजधानी के गोसाईगंज थाना क्षेत्र में तेज रफ़्तार जा रही डायल 100 की इनोवा कार ने सड़ पर जा रहे एक निजी कंपनी के मजदूर को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में मजदूर को ट्रामा सेंटर ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह हादसा बुधवार की सुबह यूपी 100 के शहीद पथ स्थित प्रदेश मु यालय से करीब 100 मीटर की दूरी पर हुआ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पड़वा टांडा जिला बरेली निवासी राजवीर उम्र 26 वर्ष अलीगंज स्थित इंजाय ब्राडबैंड प्राइवेट लिमिटेड में मजदूरी का काम करता था। बुधवार की सुबह शहीद पथ पर कंपनी का एक कंटेनर खड़ा था। वह उसी में बैठा था। अचानक वह कंटेनर से निकल कर सडक़ पर आ गया। इस दौरान पीछे से तेज रफ़्तार आ रही यूपी डायल 100 की इनोवा कंटेनर से टकराने के बाद मजदूर को रौंद दिया। जिससे राजवीर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे ट्रामा सेंटर ले जाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। कंपनी के मैनेजर ओमप्रकाश सिंह ने इनोवा चालक के खिलाफ गोसाईगंज थाने पर मुकदमा दर्ज कराया है। हादसे में इनोवा भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। इस दौरान कार में सवाल चालक समेत सभी पुलिस कर्मी भाग निकले।