सीएम देखने पहुंचे तिवारी को, हो गए भावुक

0
932

लखनऊ| प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी आज सुबह गोमतीनगर स्थित डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान अचानक पहुंचे| यहां पर उन्होंने उत्तराखंड के वरिष्ठ मंत्री तथा प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री  नारायण दत्त तिवारी  का हाल चाल लिया  उन्होंने  उनके परिजनों से भी  बातचीत की  इसके बाद संस्थान से डॉक्टरों  को आवश्यक दिशा निर्देश दिए |

Advertisement

बताते चलें मंगलवार को प्रदेश के वरिष्ठ मंत्री  पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी जी से डॉ. राममनोहर लोहिया संस्थान, में भर्ती कराया गया था| लखनऊ में कुशलक्षेम जानने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी पहुँचे । मुख्यमंत्री  व  तिवारी जी दोनों ही एक दूसरे को देख भावुक हो गए व डॉक्टरों से माननीय तिवारी जी का हाल जाना, जहाँ श्री तिवारी जी की पत्नी डॉ. उज्ज्वला तिवारी व सुपुत्र रोहित शेखर तिवारी (पूर्व सलाहकार, उ.प्र.सरकार) भी मौज़ूद थे । इससे पहले संस्थान में मुख्यमंत्री के आने की सूचना मिलते ही व्यवस्था को चाक-चौबंद करने की तैयारी होने लगी थी|

ओपीडी से लेकर प्रशासन कार्यालय में भी  डॉक्टर व कर्मचारी  अपने  ड्रेस कोड में तैयार हो गए थे  आशंका यह सच की जा रही थी  मुख्यमंत्री  संस्थान का  निरीक्षण भी कर सकते हैं  उधर  लोहिया अस्पताल में भी मुख्यमंत्री के आने की खबर मिलते ही  सफाई व्यवस्था दुरुस्त  की जाने लगी थी  इमरजेंसी व ट्रामा सेंटर में  सभी डॉक्टर  तथा  पैरामेडिकल स्टाफ  तैनात कर दिया गया था |डॉक्टरों के अनुसार श्री तिवारी की हालत कल से बेहतर है| विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक टीम उनका इलाज कर रही है|

Previous articleकेजीएमयू नर्सेस एसोसिएशन की नयी कार्यकारिणी गठित
Next articleप्रमुख अस्पतालों के शव गृह पहुंचे वातानुकूलित ताबूत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here