लखनऊ । स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मंगलवार को आलमबाग स्थित परख डायग्नोस्टिक सेन्टर को टीम ने सील कर दिया। आरोप है कि पीसीपीएनडीटी एक्ट के नियम का उल्लंघन हो रहा था। टीम के निशाने पर वह चिकित्सक हैं, जो यहां काम करते या मरीजों को भेजते थे। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग को शिकायत मिली।
मंगलवार को अपर नगर मैजिस्ट्रेट (प्रथम), पीसीपीएनडीटी के नोडल अधिकारी एवं अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. राजेन्द्र कुमार चौधरी के नेतृत्व में टीम आलमबाग के सुजानपुरा रोड स्थित परख डायग्नोस्टिक सेन्टर पर पहुंची तो मुख्य संचालक सहित कई कर्मचारी भी मरीजों के साथ निकल गये। इसके बाद टीम ने अल्ट्रासाउण्ड, एक्सरे आैर पैथालॉजी मशीन का मुआयना किया। पूछताछ में इस बात का पता चला कि एक डाक्टर रायबरेली से मरीजों की जांच करने आते हैं। एक मरीज का कहना था कि वह चिकित्सक अपने आप को सरकारी अस्पताल का डाक्टर बताते हैं। टीम ने उन मरीजों का ब्यौरा जुटाया जो यहां जांच करवाने आते थे।
इन मरीजों के नाम, पता आैर मोबाइल नम्बर की पड़ताल की गयी। टीम को जांच के दौरान कई बिन्दुओं पर मानक पूरे नहीं मिले। इसके चलते डायग्नोस्टिक सेन्टर को सील कर दिया गया है। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. जीएस बाजपेयी ने बताया कि पीसीपीएनडीटी एक्ट का पालन नहीं किया जा रहा था।