खडे़ कंटेनर में पीछे से टकरायी कार, असिस्टेंट प्रोफेसर की मौत

0
874

लखनऊ । मड़ियांव के आइआइएम रोड पेट्रोल पम्प के सामने खडे़ कंटेनर में पीछे से स्वीफ्ट डिजायर टकराने से असिस्टेंट प्रोफेसर की मौत हो गयी। सोमवार को सुबह एक स्विफ्ट डिजायर कार खडे कंटेनर में जा घुसी कार की रफ्तार इतनी तेज की कार के परखचे उड गये। जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार मूल रूप से महौली सीतापुर निवासी सुरेन्द्र प्रताप सिंह पुत्र हुकुम सिंह फतेहपुर में एक विद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर कार्यरत थे। रविवार शाम सुरेन्द्र आईआईएम रोड निवासी अपने बहनोई अरिविन्द सिंह के घर होली मिलने आये थे। सोमवार सुबह करीब 5 बजे सुरेन्द्र ने बहनोई अरविंद से घूमकर आने की बात कही और अपनी स्विफ्ट डिजायर कार यूपी 32 बीबी 0001 से दुबग्गा गये।

इसके बाद सुरेन्द्र वापस सुबह करीब 8 बजे बहनोई के घर वापस आ रहे थे पेट्रोल पम्प के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो सडक पर खडे कंटेनर एम 10 आईजी 8831 में पीछे से जा घुसी हादसा होते ही घटनास्थल पर स्थानीय लोगों का हुजूम लग गया और पुलिस भी मौके पर पहुंच किसी तरह से सुरेन्द्र को कार से बाहर निकाल कर ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। वहीं मडि़यांव इंस्पेक्टर नागेश मिश्रा ने बताया की शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हे और परिजनों को सूचित किया।

Advertisement

जहां मृतक खुद असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर था तो वहीं उनके बड़े भाई दिनेश सिंह पीपीएस के पद वर्तमान में उत्तराखंड में तैनात है। दूसरे नम्बर के भाई सरेन्द्र भी गांव महोली के पूर्व प्रधान रह चुके हैं। मृतक के तीसरे नम्बर के भाई रवींद्र प्रताप सिंह पुलिस विभाग में इंस्पेक्टर है और वर्तमान में रामपुर में तैनात है। मृतक भाइयों में सबसे छोटा था और शादी नहीं हुयी थी।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुबह का वक्त था और रोड पर चहल-पहल थी पेट्रोल पम्प के सामने होटल संचालक ने बताया अचानक भिडंत की बहुत तेज आवाज थी पलक झपकते कार के परखचे हवा में उड गये।

Previous articleगौरैया का संरक्षण जरूरी – प्राणि उद्यान में कार्यक्रम
Next articleबीएसपी नेता की सरेआम गोली मारकर हत्या, हत्यारे फरार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here