रंग लगाने को लेकर दो समुदाय में पथराव एक समुदाय के लोग घायल

0
699

लखनऊ – मड़ियांव थाना क्षेत्र में दो समुदायों के बच्चों के रंग खेलने को लेकर आपस में मारपीट हाने से दो समुदाय के सेकडो लोग एकत्रित होकर दूसरे समुदाय के घरों पर पत्थराव कर दिये। सूचना पाते ही सीओ अलीगंज और मडियांव थानाध्यक्ष फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे तब तक हमलावर वहां से फरार हो गये। पथराव में करीब आधा दर्जन लोग घायल होने के साथ एक बाइक छतिग्रस्त हो गयी पुलिस का कहना है इलाज के लिए भेज दिया गया है पीडित पक्ष की तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Advertisement

जानकारी के अनुसार रंग लगाने को लेकर हुआ विवाद पुलिस के अनुसार गौरभीठ फजुल्लागंज निवासी राजेन्द्र मिश्रा के बेटे शिवम मिश्रा 12 ने सोमवार शाम करीब 4 बजे के आसपास जैन कालोनी निवासी शाहिद के बेटे फुरकान को रंग लगा दिया था जिससे दोनों में हल्की मारपीट हो गयी थी। दोनों बच्चों के परिवार वाले आपस में सुलह समझौता करके मामले को रफादफा कर दिये थे। राजेन्द्र ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब 9 बजे मोहल्ले लोग सो रहे थे तभी दूसरे समुदाय की महिला मोहल्ले में दाखिल हुयी और उसके सिटी बजाते ही करीब डेढ़ सौ लोग आकर पथराव करने लगे। बताया जा रहा है कि हमलावर नारे भी लगा रहे थे।

जेपी शर्मा ने बताया कि मोहल्ले वालों को समढ में नहीं आ रहा कि हमलावरों को कैसे रोका जाये। 100 नम्बर डायल कर कंट्रोलरूम को सूचना दी गयी करीब आधा घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची तब तक पथराव से शिवम 12, शशि शर्मा 42, पिन्टू शुक्ला 32, टीटू 3, रजनी 22 समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गये। हमलावरों ने घरों के बाहर बंधे पालतू पशुओं पर भी पथराव किया। करीब आधे घंटे चले पथराव में बाइक भी छतिग्रस्त हो गयी। इंस्पेक्टर मडियांव नागेश मिश्रा का कहना है राजेन्द्र मिश्रा की तहरीर पर शाहिद, अशलम, अशफाक, शानू को नामजद करते हुए करीब 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। हमलावरों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस दबिस दे रही है। मौके पर पहुंची सीओ अलीगंज डॉ. मीनाक्षी गुप्ता ने भी जांच पड़ताल कर जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिये।

Previous articleदिव्यांग युवक की हत्याकर शव बाग में फेंका
Next article शुभम सोती फाउंडेशन की ओर से यूपी 32 बुलेटियर्स की बाइक यात्रा का शुभारंभ  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here