सैन्यकर्मी की पत्नी के खाते से उड़ाए हजारों

0
781

लखनऊ। गोसाईगंज में अज्ञात जालसाज ने बैंक कर्मचारी बनकर सैन्य कर्मी की पत्नी के खाते से हजारों रुपये पार कर दिये। जालसाज ने एटीएम कार्ड का नवीनीकरण करने के नाम पर पीड़िता से कार्ड का पिन कोड पूछ लिया था। पीड़िता ने जालसाज के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

Advertisement

गोसाईगंज के नीलमथा देवलोक कालोनी निवासिनी सविता ने बताया कि 10 फरवरी को उनके मोबाइल फोन पर अज्ञात व्यक्ति की कॉल आई थी। पीड़िता के अनुसार काल कर्ता ने खुद को एसबीआई बैंक का कर्मी बताया था। काल कर्ता ने पीड़िता से उनके एटीएम कार्ड बंद होने की बात कही थी और एटीएम कार्ड का नवीनीकरण कराने को कहा था। जालसाज ने कार्ड का नवीनीकरण करने के बहाने से पिन कोड व अन्य जानकारियां हासिल कर लीं। जिसके कुछ ही देर बाद पीड़िता के एकाउंट से 37 हजार रुपये निकल जाने का मैसेज उनके मोबाइल पर आया। मैसेज देखकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई।

खुद को ठगा पाकर पीड़िता कैण्ट थाने पहुंच गई, लेकिन मामला गोसाईगंज थाना क्षेत्र का था। पुलिस ने उन्हें गोसाईगंज थाने भेज दिया। गोसाईगंज पुलिस ने अज्ञात जालसाज के खिलाफ आईटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

Previous articleमहेश भट्ट से मांगी थी रंगदारी 
Next articleजमीनी विवाद में दबंगों ने महिला को पीटा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here