लखनऊ। गोमती नगर स्थित डा. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में लगभग पांच साल बाद फिर ट्रामा सेंटर शुरू होगा। आठ बिस्तरों वाले इस सेंटर में विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम मौजूद होगी। सेंटर की खास बात यह होगी कि यहाँ पर गंभीर मरीजों के इलाज के लिए लोहिया संस्थान के विशेषज्ञ से भी मदद ली जाएगी।
लोहिया अस्पताल में ट्रामा सेंटर लगभग पांच वर्ष पहले शुरू किया गया था आैर दावा किया गया था कि यहां पर मरीजों को वेंटिलेटर तक मिलेगा अौर न्यूरो का इलाज भी मुहैया होगा। इसके बाद यहां पर सही तरीके विशेषज्ञ डाक्टरों की व्यवस्था नही होने व तालमेल के अभाव में मरीजों का इलाज मिलना ही मुश्किल हो गया था। धीरे – धीरे ट्रामा सेंटर बंद हो गया आैर वहां पर इमरजेंसी मरीजों की भर्ती की जाने लगी। अब एक बार फिर लोहिया अस्पताल में ट्रामा सेंटर शुरू होने जा रहा है।
गंभीर मरीजों का इलाज के साथ सर्जरी भी कर सकेगे –
यहां के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी डा. डीएस नेगी ने बताया कि ट्रामा सेंटर में शुरूआत में आठ बिस्तर होंगे। इसके अलावा अन्य जीवनरक्षक उपकरण भी लगे होंगे। जांच के लिए एक्सरे, एमआरआई व अन्य जांच को भी तत्काल कराये जाने की कोशिश की जा रही है। यहां पर आर्थोपैडिक व सर्जन ड्यूटी पर रहेंगे, जो कि आने वाले गंभीर मरीजों का इलाज के साथ सर्जरी भी कर सकेगे। उन्होंने बताया कि मरीजों को बेहतर इलाज के लिए लोंिहया संस्थान के डाक्टरों से भी बुलाया जाएगा।
डा. नेगी ने बताया कि कार्डियक व न्यूरो का मरीज अाने पर उनकी मदद ली जाएगी आैर भर्ती कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी तैयारी लगभग हो चुकी है। एक सप्ताह के अंदर ही उसे शुरू कर दिया जाएगा।