शहर के जाने-माने सर्जन को मारी गोली

0
932

शहर के जाने-माने सर्जन एवं जीवन ज्योति हास्पिटल के प्रबंध निदेशक डा. एके बंसल को गुरूवार की रात उनके चैम्बर में घुसकर एक युवक ने गोली मार दी । गोली उनके कनपटी , कंधे एवं सिर में लगी है। गम्भीरावस्था में उन्हें  पहले उनके अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ से उन्हें मेडिकल चौराहे के पास स्थित कृति स्कैनिंग सेंटर ले जाया गया इसके बाद उन्हें एयर एम्बूलेंस से देर रात दिल्ली ले जाने की योजना बनाई गई ।

Advertisement

दो की संख्या में आये थे हमलावर , मरीज बन घुसे थे अंदर –

जार्ज टाउन थाना क्षेत्र के अमरनाथ झां मार्ग पर रहने वाले डा. एके बंसल 59 (डा. अश्विनी कुमार बंसल) का कीडगंज थाना क्षेत्र के बाई का बाग में जीवन ज्योति हास्पिटल है। वह नगर के जाने-माने सर्जन हैं। वह रोज अपने हास्पिटल में सात बजे से मरीजों को देखते हैं लेकिन गुरूवार की शाम को वह 6.35 बजे ही पहुंच गये थे । गुरुवार शाम वह अपने चैम्बर में मरीजों को देख रहे थे । पहली पेशेंट मीना केशरवानी अंदर गयी थी । उसके बाद रीवां जनपद का रहने वाला वैद्यनाथ (80) अंदर गया था। उसी समय दो लोग आये । एक व्यक्ति चैम्बर के बाहर खड़ा हो गया और एक अंदर घुस गया । उस वक्त उनका वार्ड ब्वाय शैलेन्द्र पाठक अंदर था ।

शैलेन्द्र के मुताबिक वह लडक़ा अंदर घुसा और पिस्टल निकालकर सीधे डा. बंसल की कनपटी पर सटाकर गोली मार दिया । जिससे वह कुर्सी नीचे गिर गये । जब तक वह उठने की कोशिश करते तभी उसने दो-तीन फायर और किया जिससे एक गोली उनके बांये कंधे में लगी जबकि एक गोली सिर में जा घुसी और गोली दिवार से जा टकराई । फायरिंग की आवाज सुनकर जब तक अस्पताल के लोग दौड़े तब तक में एक झटके से वह लडक़ा रिवाल्वर सहित बाहर निकला और अपने साथी संग अस्पताल के पीछे के रास्ते से भाग निकला और डा. बंसल को गोली मारे जाने की सूचना से पूरे अस्पताल में हडक़म्प मच गया ।

अस्पताल की रिसेप्शनिस्ट रेनू ने पुलिस को सूचना दी । सूचना पर इलाकाई पुलिस के अलावा एसएसपी शलभ माथुर, डीआईजी विजय कुमार व आईजी डा. केएस प्रताप कुमार पहुंच गये । घायल डाक्टर को अस्पताल के ही आईसीयू में ले जाया गया । उनके कंधे व कनपटी में फंसी गोली मिलता न देख उन्हें लाद फांदकर मेडिकल चौराहा , जार्जटाउन के समीप स्थित कृति स्कैनिंग सेंटर ले जाया गया जहां से उनका सिटी स्कैन कराया गया। एसएसपी शलभ माथुर के मुताबिक गोली मारने वालों के बारे में अभी कुछ नहीें कहा जा सकता । वहां लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज निकालकर जांच की जा रही है । बताते चलें कि डा. बंसल के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं। पूछताछ में पता चला है कि वह दोनों पैंट शर्ट पहने थे और गले में गमछा लपेटे हुए थे।

पत्नी डां वंदना बंसल भी हैं जानी मानी चिकित्सक –

डा. एके बंसल की पत्नी डां वंदना बंसल भी डाक्टर हैं। वह वंदना वूमेंस हास्पिटल व अर्पित टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर चलाती हैं। वह शहर की जानी मानी महिला चिकित्सक हैं।

तीन महीने पहले भी हुआ था बम से हमला –

डा. बंसल का शहर के जाने माने बिल्डर संजीव अग्रवाल से विवाद चल रहा था। अभी तीन महीने पहले ही डा. बसंल पर बम से हमला हुआ था। उसमें संजीव अग्रवाल पर मुकदमा दर्ज कराया गया था ।

Previous articleभाजपा ने गोवा और पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए पहली सूची घोषित की
Next article24 घंटे का अल्टीमेटम, हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं तो होगी हड़ताल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here