रामगोपाल सपा तोड़ने पर आमादा, अखिलेश को बरगला रहे: मुलायम सिंह

0
1055

समाजवादी पार्टी में जारी घमासान के बीच सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने आज लखनऊ में पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करने के दौरान अखिलेश गुट के प्रमुख रणनीतिकार रामगोपाल यादव पर जमकर हमला बोला और रामगोपाल पर पार्टी को तोड़ने का प्रयास करने व अखिलेश को बरगलाने का आरोप लगाया। मुलायम सिंह ने कहा कि हमने अखिलेश को कहा है कि चुनाव के बाद मुख्यमंत्री तुम्ही बनोगे, लेकिन रामगोपाल पार्टी तोड़ रहे हैं। पर, हम अपनी पार्टी नहीं छोड़ेंगे। सपा को बचा कर रहेंगे। सपा प्रमुख ने कार्यकर्ताओं से कहा कि हम न तो अलग पार्टी बना रहे हैं और न ही सिंबल बदल रहे हैं।

Advertisement

रामगोपाल दूसरी पार्टी के अध्यक्ष से चार बार मिल चुके हैं – मुलायम

पार्टी दफ्तर पर मुलायम ने कार्यकर्ताओं से कहा कि मैं लिखकर देने को तैयार हूं, लेकिन अखिलेश पहले खुद को रामगोपाल से अलग करें, वो उसे बहका रहे हैं। मुलायम ने रामगोपाल यादव पर बीजेपी से मिले होने का आरोप भी लगाया। मुलायम ने कहा कि रामगोपाल दूसरी पार्टी के अध्यक्ष से चार बार मिल चुके हैं। रामगोपाल अपने लड़के-बहू के कहने पर पार्टी को तोड़ रहे हैं। रामगोपाल अखिल भारतीय समाजवादी पार्टी बना रहे हैं। वह पार्टी के लिए मोटर साइकिल चुनाव चिन्ह मांग रहे हैं।

मुलायम ने कहा कि पार्टी बनाने के लिए हमने लाठियां खाई हैं। हम नहीं चाहते हैं कि पार्टी टूटे। मैंने गरीबी में परिवार छोड़ा। अब मेरे पास क्या बचा है। हम पार्टी को टूटने नहीं देंगे। न पार्टी का नाम बदलेंगे, न सिंबल बदलेंगे। बहुत संघर्ष करके समाजवादी पार्टी बनी है। इमरजेंसी के दौरान हमने बहुत संघर्ष किया। इसके बाद चुनाव लड़ा और बहुमत में आई। कार्यकर्ताओं की मेहनत और संघर्ष से पार्टी आगे बढ़ी।
================================

Previous articleसहारा-बिड़ला डायरी मामले में प्रधानमंत्री मोदी को मिली राहत
Next articleइसलिए नाश्ते में शामिल, करें किशमिश को !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here