सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की मौत की सीबीआई जांच कराने की मांग खारिज कर दी है। यह मांग करने वाली याचिका एआईएडीएमके से निष्कासित राज्यसभा सांसद शशिकला पुष्पा ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की थी।
याचिका में शशिकला पुष्पा ने जयललिता की मौत की सीबीआई से जांच कराने या फिर न्यायिक जांच की मांग की थी। जयललिता का गत पांच दिसंबर को निधन हो गया था। वो 22 सितंबर से चेन्नई के अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती थीं।
दक्षिण की मशहूर अभिनेत्री गौतमी ने भी नरेंद्र मोदी से मांग की थी –
याचिका में दावा किया गया था कि जयललिता की मौत संदिग्ध हालात में हुई है। शशिकला पुष्पा ने मांग की थी कि सुप्रीम कोर्ट जयललिता की हेल्थ रिपोर्ट और इलाज के डिटेल्स का खुलासा करने के लिए केंद्र सरकार, तमिलनाडु सरकार और अपोलो हॉस्पिटल को निर्देश दे और उनसे सीलबंद रिपोर्ट तलब करे।
दक्षिण की मशहूर अभिनेत्री गौतमी ने भी नरेंद्र मोदी से मांग की थी कि जयललिता की बीमारी और निधन के मामले की जांच की जाए। गौतमी ने अपने ब्लॉग पर लिखे एक पोस्ट में जया के निधन पर कई सवाल उठाए थे।