केजीएमयू रेप्सोडी 2016 – फैशन शो में डा. संदीप व डा. शैली ने बाजी मारी

0
1005

लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के रेप्सोडी में आज अाखिरी दिन मंच पर सुबह से शाम तक डाक्टर्स का जलवा दिखा। शाम को फैशन शो में फैकल्टी डाक्टर्स फैशन शो में रैम्प पर महिला व पुरुष डाक्टर उतरे। जटिल बीमारियों व सर्जरी करने वाले डाक्टर्स फैशन शो में अंदाज ही अलग था। कोई डॉन बना तो कोई पंडित जी बना था। कांटे की टक्कर में फैकल्टी फैशन शो में डाक्टर्स में डा. संदीप तिवारी व डा. शैली अवस्थी ने बाजी मारी। उधर देर रात मेडिकोज का फैशन शो भी चल रहा था उसमें मेडिकोज अपने जलवे हाईपॉवर साउंडट्रेक पर बिखर रहे थे।

Advertisement

डाक्टर्स के परिजनों ने भी मंच पर अपने विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किये –

रेप्सोडी के आखिरी दिन मंच पर डाक्टर्स अपनी गायकी को प्रस्तुत किये। इसका लुत्फ कुलपति प्रो. रविकांत ने भी उठाया। डेंटल डीन डा. शादाब ने गीत हम तुम से जुदा होकर गाया, डा. शालिनी ने भजन प्रस्तुत करके माहौल में भक्ति रस घोल दिया। डा.अर्पिता भटनागर ने तेरे बिना… गीत प्रस्तुत किया। पहली बार रेप्सोडी के मंच पर महिला शक्ति का प्रदर्शन मंच पर विशेष अंदाज में दिखा। डाक्टर्स के परिजनों ने भी मंच पर अपने विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इसमें वरिष्ठ डा. अविनाश के बच्चें ने अन्य बच्चों के साथ डांस करके अपनी छटा बिखेरी आैर लोगों का मन मोह लिया।

शाम को तो मंच पर फैकल्टी फैशन शो में डाक्टर का अलग अंदाज में उतरे तो हर कोई तालियां बजाने को मजबूर हो गया। डेंटल के वरिष्ठ डा. एपी टिक्कू से लेकर अन्य डाक्टरों में कोई डॉन बना तो कोई मौलाना के अंदाज में आया। इसमें पंडित की भूमिका में ट्रामा सेंटर टू के प्रभारी डा. संदीप तिवारी ने सबको पछाड़ दिया । इसकी प्रकार ड बाल रोग डा. शैली अवस्थी का रैम्प पर अंदाज ही अलग अपनी स्टाइल में अन्य महिला डाक्टर्स को पछाड़ने हुए महिलाओं में बाजी मारी। देर रात तक मंच पर मेडिकोज का फैशन शो में रैम्प पर मॉडल मेडिकोज अपना जलवा बिखेर रहे थे।

Previous articleकेजीएमयू के स्थापना दिवस में अविनाश व अभिषेक को मिलेगा सबसे ज्यादा गोल्ड
Next articleमनोज तिवारी को उनकी नयी जिम्मेदारी पर शुभकामनायें देने पहुंचे राज महाजन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here