लखनऊ। शहर के न्यूरो-साइक्याट्रिस्ट डा0 आर0के0 ठुकराल को चिकित्सा क्षेत्र में सराहनीय योगदान के लिये अन्तर्राष्ट्रीय हेल्थकेयर अवार्ड से सम्मानित किया गया है। उन्हें यह अवार्ड मेण्टल हेल्थ, न्यूरो साइंसेस, थ्रीडी ब्रेन स्पैक्ट फार ह्यूमन बिहेवियर, स्पिरिचुअल इवालूशन फार मैनेजमेंट ऑफ न्यूरोसाइक्याट्रिक डिस्आर्डर इन इण्डिया के क्षेत्र में सराहनीय कार्य के लिये प्रदान किया गया। नई दिल्ली में टाइम एवं आईबीएन-7 के सहयोग से आयोजित हुये अन्तर्राष्ट्रीय अवार्ड समारोह के मौके पर देश-विदेश के जाने-माने चिकित्सकों के साथ, कई सांसद, पूर्व क्रिकेटर वीरेन्द्र सहवाग, चेतन चौहान, पद्मश्री जे0के0 सिंह सहित कई प्रमुख लोग मौजूद थे। समारोह में अन्य चिकित्सकों को भी विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान के लिये सम्मानित किया गया।
ओमनीकेयर हाऊस एवं सहारा हास्पिटल के डा0 ठुकराल को इस उपलब्धि के लिये इण्डियन मेडिकल काउन्सिल के वाईस प्रेसीडेंट जे0के0 सिंह, पूर्व क्रिकेटर वीरेन्द्र सहवाग सहित तमाम लोगों ने बधायी दी। उल्लेखनीय है पीजीआई में न्यूरो साइक्याट्रिस्ट रहे चुके डा0 ठुकराल इस क्षेत्र में बीते सत्रह वर्षों से सेवायें दे रहे है और उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में न्यूरो साइक्याट्रिस्ट सेटेलाईट क्लीनिक्स का संचालन वीडियो कांफ्रेन्सिंग के जरिये कर रहे है। इसके अतिरिक्त विश्व में कहीं से भी रोगियों को परामर्श देते है। उनके द्वारा स्थापित थ्रीडी ब्रेन स्पैक्ट फार ह्यूमन बिहेवियर एक अद्भुत कदम है जो न्यूरो और मानसिक रोगों का प्रथम बार एशिया और उसके निकटतम महाद्वीपों में एक अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का वैज्ञानिक विश्लेषण एवं उत्तर है, इसके द्वारा न्यूरो-साइक्याट्रिक रोगों को समय से बहुत पहले जाना जा सकता है और समय रहते इसका पूर्ण उपचार किया जा सकता है।
इसी दिशा में पहली बार उन रोगियों को एक ऐसा लाभ मिला है जिससे यह रोगों के उन लक्ष्यों से मुक्ति पाते है जिनके बारे में प्रायः कहा जाता है कि रोगी को जीवनभर पेट, न्यूरो, कार्डियो, एण्डोक्राइनों आदि लक्षणों से मुक्ति पाते है, जिनके बारे में प्रायः कहा जाता है कि रोगी जीवन भर पेट, न्यूरो, कार्डियो, एण्डोक्राइनों से घिरा रहता है, लेकिन कभी उसकी जांचों में कभी कुछ नहीं निकलता और प्रायः वह जीवनभर इन रोगों से संघर्ष करता रहता है।